Blinkit के डिलीवरी पार्टनर्स की कमाई पर बहस, कुणाल कामरा ने CEO अलबिंदर ढींडसा से मांगा जवाब
कामेडियन कुणाल कामरा ने Blinkit के सीर्ईओ को घेरा है. उन्होंने के CEO अलबिंदर ढींडसा से डिलीवरी पार्टनर्स के सैलरी को लेकर घेरा है. कामरा ने सवाल उठाया कि ब्लिंकिट ने साल 2024 में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को कितना पेमेंट किया है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने नए साल पर Blinkit के सीईओ को निशाना बनाया. उन्होंने CEO अलबिंदर ढींडसा को डिलीवरी वर्कर्स की सैलरी और अधिकारों के मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. कामरा ने सवाल उठाया कि ब्लिंकिट ने साल 2024 में अपने डिलीवरी पार्टनर्स को कितना पेमेंट किया है. दरअसल यह मामला तब शुरू हुआ जब नए साल की सुबह, ब्लिंकिट के सीईओ ने 31 दिसंबर की रात के ऑर्डर्स से जुड़े आंकड़े सोशल मीडिया पर शेयर किए.
क्या है पूरा मामला?
अलबिंदर ढींडसा ने लिखा कि ब्लिंकिट ने एक दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर्स दर्ज किया है, जिसमें प्रति मिनट (OPM) और प्रति घंटे (OPH) ऑर्डर्स की संख्या के साथ डिलीवरी पार्टनर्स को दी गई टिप का डेटा शामिल था. अपने पोस्ट में अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि रात की सबसे ज्यादा खरीदारी में कंडोम है, जिसे करीब 1,22,356 पैकेट तक ऑर्डर किया गया. वहीं पानी की 45,531 बोतलें, पार्टीस्मार्ट टैबलेट के 22,322 पैकेट और इनो के 2,434 पैकेट ऑर्डर किया गया. अलबिंदर ढींडसा ने आगे अपने पोस्ट में मजाक में कहा गया, “आफ्टर पार्टी की तैयारी?” जिसके बाद, कुणाल कामरा ने उन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म गिग वर्कर्स का शोषण करते हैं और उन्हें असली नौकरी नहीं देते है.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं कामरा
यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा ने किसी टेक सीईओ पर निशाना साधा हो. 2024 में उन्होंने ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की खराब सेवा को लेकर सवाल उठाए थे. कामरा ने आरोप लगाया था कि ओला की बिक्री के बाद की सेवाएं खराब हैं और इसे बनवाने के आप्शन लिमिटेड हैं, जिससे ग्राहकों को परेशानी होती है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर गिग आधारित बिजनेस मॉडल को लेकर बहस छेड़ दी थी.
Blinkit डिलीवरी वर्कर्स को कितना पेमेंट करता है?
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ब्लिंकिट के डिलीवरी पार्टनर्स प्रोत्साहन और दूसरे लाभों के साथ प्रति माह 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं. उन्हें हर 7 दिन में पेमेंट किया जाता है. वे 4, 8, या 10 घंटे के कार्य घंटे का ऑप्शन चुनकर खुद के मालिक बन सकते हैं. वेबसाइट में यह भी बताया गया है कि डिलीवरी पार्टनर्स को 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना और मेडिकल बीमा मिलता है. साथ ही जॉइनिंग पर 4,000 रुपये तक का बोनस भी दिया जाता है.