Deepseek की आई ऐसी आंधी, 6 घंटे में उड़ गए Nvidia के CEO के एक लाख 90 हजार करोड़

चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) के आगाज से अमेरिकी कंपनी Nvidia को तगड़ा झटका लगा है, इससे कंपनी के सीईओ को भी काफी नुकसान हुआ है. इससे उनकी दौलत चंद घंटों में काफी घट गई. इससे फोर्ब्‍स की रैकिंग में भी वो नीचे आ गए हैं.

nvidia ceo loss Image Credit: freepik

Nvidia CEO loss money: चीन के AI स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) के आगाज ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इसने सबसे बड़ा झटका अमेरिकी कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) को दिया है. डीपसीक के चैटबॉट्स के मुकाबले में कम कीमत पर बेहतर प्रदशर्न करने के चलते अमेरिकी कंपनियों के होश उड़ गए. यही वजह है कि सोमवार को तमाम टेक कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए. सबसे ज्‍यादा नुकसन Nvidia को हुआ. इसके शेयरों में लगभग 17% की गिरावट दर्ज की गई. इतना ही नहीं इस तबाही ने एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग को भी अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी करोड़ों की दौलत एक ही दिन में स्‍वाहा हो गई.

LSEG डेटा के अनुसार वैश्विक निवेशकों ने डर के चलते 27 जनवरी यानी सोमवार को टेक स्टॉक्स अचानक बेचने लगे जिससे शेयरों की कीमत नीचे आने लगी सबसे ज्‍यादा नुकसन एनवीडिया को हुआ. इसके शेयरों में आई गिरावट वॉल स्ट्रीट के किसी भी स्टॉक के लिए एक दिन में सबसे बड़े मार्केट कैप के नुकसान को दिखाता है. महामारी के बाद से कंपनी ने इतिहास में सबसे बड़ा वाइप-आउट देखा गया, इससे कंपनी की मार्केट कैप में लगभग 600 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ, वहीं कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग के एक दिन में 20.1 बिलियन डॉलर तक डूब गए. चूंकि यूएस में ट्रेडिंग सेशन लगभग 6 घंटे का होता है और डीपसेक की खबर आने से Nvidia के शेयर धड़ाम हो गए, इससे चंद घंटों में कंपनी के सीईओ जेन्सेन हुआंग के एक लाख 90 हजार करोड़ रुपये डूब गए.

कितनी घट गई दौलत?

जेन्‍सेंग हुआंग की गिनती दुनिया के टॉप रईसों में होती है, लेकिन एनवीडिया को डीपसेक से लगे झटके से उनकी संपत्ति घट गई. एक दिन में उनकी दौलत 124.4 बिलियन डॉलर से घटकर 103.7 बिलियन डॉलर हो गई, जिससे वह फोर्ब्स की रियल-टाइम अरबपतियों की रैंकिंग में 10वें स्थान से 17वें स्थान पर आ गए. इसी के साथ वो स्पेनिश फास्ट फैशन मुगल अरमानियो ऑर्टेगा, वॉलमार्ट के वारिस रॉब वाल्टन, जिम वाल्टन की कंपनी एलिस वाल्टन, डेल के सीईओ माइकल डेल से पीछे हो गए.

यह भी पढ़ें: कौन है ट्रंप के सपोर्टर दिग्विजय डैनी गायकवाड़, जो लगा रहे हैं भारत की इस कंपनी में दांव

इन अरबपतियों की भी दौलत हो गई स्‍वाहा

डीपसीक की आंधी में Nvidia के अलावा कई दूसरी कंपनियों को भी झटका लगा है, जिससे तमाम अरबपतियों की दौलत राख हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार ओरेकल कॉर्प के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने अपनी संपत्ति का 12% खोकर 22.6 बिलियन डॉलर गंवाए, जबकि डेल इंक के माइकल डेल की संपत्ति 13 बिलियन डॉलर घट गई. बिनेंस के सह-संस्थापक चांगपेंग “CZ” झाओ ने भी 12.1 बिलियन डॉलर का नुकसान झेला. टेक-सेक्टर के टाइटन्स ने ब्लूमबर्ग बिलियनियर्स इंडेक्स के अनुसार 94 बिलियन डॉलर खो दिया, जो कुल गिरावट का लगभग 85% है. इस बीच, नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स 3.1% गिरा, और एस एंड पी 500 में 1.5% की कमी आई.