दिल्ली में पहली बार 1 लाख करोड़ का बजट, इंफ्रा खर्च डबल, आएगी नई इंडस्ट्रियल और वेयरहाउस पॉलिसी
Delhi Budget 2025-26: दिल्ली सरकार ने 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें महिला समृद्धि योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और वायु गुणवत्ता में सुधार पर फोकस किया गया है. यहां जानें बजट की महत्वपूर्ण घोषणाएं.
दिल्ली बजट 2025 की बड़ी बातें Image Credit: Money9live/Canva/PTI
Delhi Budget 2025: दिल्ली की बीजेपी सरकार ने 2025 का बजट पेश कर दिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो पिछले बजट से 31.5 फीसदी ज्यादा है. रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना और यमुना के लिए भी बजट आवंटित का खास तौर से ऐलान किया है. इस बजट का खास फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और वायु गुणवत्ता में सुधार पर है. चलिए जानते हैं क्या है दिल्ली बजट की बड़ी बातें.
बजट की बड़ी बातें
- बुनियादी ढांचे जैसे सड़क, पुल वगैरह को सुधारने के लिए कैपेक्स को दोगुना किया गया है. इस बार दिल्ली सरकार ने 28,000 करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च के लिए रखे हैं, जो कि पहले के मुकाबले दोगुना है. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ‘भ्रष्टाचार’ के दिन खत्म हो चुके हैं.
- महिला समृद्धि योजना: इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने 5,100 करोड़ रुपये का बजट रखा है.
योजना में कैसे करें अप्लाई, यहां पढ़ें: महिला समृद्धि योजना, मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कैसे करें अप्लाई
- यमुना नदी को साफ करने के लिए बजट में 500 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- इस बजट में 10 अहम क्षेत्र जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर, बिजली, सड़क, पानी आदि को प्राथमिकता दी गई है.
- PM आवास योजना और झुग्गी विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 696 करोड़ रुपये दिए गए हैं. ये पिछले बजट की तुलना में 157% ज्यादा है.
- दिल्ली में 100 अटल कैंटीन खोलने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
- रेखा गुप्ता ने नई औद्योगिक नीति और वेयरहाउस पॉलिसी लाने की घोषणा की है. उन्होंने माना कि व्यापारी दिल्ली छोड़कर बाहर जा रहे हैं, इसलिए रिडेवलपमेंट प्लान के तहत उनकी सभी समस्याओं को हल किया जाएगा. ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा, जो व्यापारियों की समस्याओं की पहचान करके समाधान देगा.
- दिल्ली सरकार पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगी. योजना यह है कि हर दो साल में इस समिट का आयोजन किया जाए, जिससे दिल्ली में निवेश बढ़े और अर्थव्यवस्था मजबूत हो.
- आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली की जनता को अब 10 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिलेगा. केंद्र सरकार की 5 लाख रुपये की योजना में दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का टॉप-अप जोड़ेगी. इसके लिए 2144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
- हर घर तक साफ पानी पहुंचे. इसके लिए 9,000 करोड़ का आवंटन किया गया है. सीएम ने कहा कि इससे नई जल पाइपलाइन बिछाई जाएंगी, सीवर लाइनों का विस्तार होगा और हर नागरिक को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी.
- बजट में इस बार सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के तहत 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सीएम ने कहा कि दिल्ली में पानी और सीवर अब समस्या नहीं रहेगी. 250 करोड़ का प्रावधान पुरानी सीवर लाइन बदलने के लिए किया गया है. सीवर साफ करने के लिए 31 सुपर सकर मशीन किराये पर लाई गई हैं, जरूरत के हिसाब से और मशीने मंगाई जाएंगी.
- टैंकर घोटाला न हो इसके लिए वाटर टैंकर में अब जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. इसके तहत जल बोर्ड के टैंकर में जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे. इसे एंड्रायड मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये मॉनिटर किया जा सकेगा.
- दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए 320 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा की है.
2015-16 से 2025-26 तक कितने करोड़ का बजट पेश हुआ
साल | बजट (₹ करोड़ में) |
---|---|
2015-16 | 41,129 |
2016-17 | 46,600 |
2017-18 | 48,000 |
2018-19 | 53,000 |
2019-20 | 60,000 |
2020-21 | 65,000 |
2021-22 | 69,000 |
2022-23 | 75,800 |
2023-24 | 78,800 |
2024-25 | 76,000 |
2025-26 | 1,00,000 |