दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी! अब मेट्रो करेगी सामान की डिलीवरी; ब्लू डार्ट से मिलाया हाथ

अब दिल्ली मेट्रो से सामान की डिलीवरी भी होने वाली है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ब्लू डार्ट के साथ एक MOU साइन किया है. इससे शहरों में लॉजिस्टिक्स सर्विस में तेजी आएगी और प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. इसके जरिए दिल्ली-एनसीआर में सामान को और तेजी से पहुंचाया जा सकेगा.

दिल्ली मेट्रो और ब्लू डार्ट एमओयू Image Credit: money9live.com

DMRC Blue Dart MOU: शहरी लॉजिस्टिक्स सर्विस (Urban Logistics Service) को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बड़ा कदम उठाया है. DMRC ने ब्लू डार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पहल से न केवल शहरी क्षेत्रों में माल ढुलाई की रफ्तार बढ़ेगी, बल्कि डिलीवरी भी समय पर हो सकेगी. DMRC अपने मेट्रो परिसरों को लॉजिस्टिक्स हब में बदलकर पर्यावरण के अनुकूल माल परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देगा, जिससे शहरी प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी.

DMRC ने ब्लू डार्ट के साथ किया समझौता

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और ब्लू डार्ट ने रविवार को शहरी लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदान करने के लिए एक MOU पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते के तहत, DMRC और ब्लू डार्ट मिलकर शहरी लॉजिस्टिक्स सेवा शुरू करेंगे. DMRC के एक बयान के अनुसार, यह पूरे दक्षिण एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी तरह की पहली पहल है. इस समझौते का लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ (Sustainable) लॉजिस्टिक्स समाधानों को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने बढ़ाया एल्युमीनियम पर टैरिफ, भारत को बड़ा नुकसान; 86 अरब रुपये के निर्यात पर खतरा

कैसे होगा काम

इस समझौते के तहत, ब्लू डार्ट अपने माल की ढुलाई मेट्रो ट्रेनों के जरिए गैर-पीक घंटों (जब मेट्रो में भीड़ कम होती है) में करेगा. इससे समय पर और तेजी से डिलीवरी हो सकेगी. साथ ही, यह सड़क परिवहन पर निर्भरता को कम करेगा, जिससे ट्रैफिक जाम और वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी. इस पहल से न केवल डिलीवरी में तेजी आएगी, बल्कि सड़कों पर भीड़भाड़ भी घटेगी, जिससे लोगों को उनका सामान समय पर मिल सकेगा.

स्पेन मेट्रो के साथ सहयोग

DMRC ने एक बयान में बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में टिकाऊ (Sustainable) शहरी माल परिवहन नेटवर्क स्थापित करने के लिए अपने स्टेशनों और ट्रैक्स का उपयोग कर रहा है. इस पहल से माल ढुलाई की प्रक्रिया और अधिक कुशल होगी, डिलीवरी तेज होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.

DMRC ने यह भी बताया कि वह मैड्रिड मेट्रो (स्पेन) के साथ सहयोग कर रहा है, जो पहले से ही मेट्रो ट्रेनों के माध्यम से माल ढुलाई कर रही है. मैड्रिड मेट्रो की इस व्यवस्था से शहरी प्रदूषण और ट्रैफिक जाम में कमी आई है.