डेल्हीवरी फाउंडर साहिल बरुआ ने स्विगी बोर्ड से दिया इस्तीफा, बढ़ते वर्कलोड को बताया कारण
स्विगी के इंडिपेंटेंड बोर्ड से डेल्हीवरी कंपनी के फाउंडर साहिल बरुआ ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. फाइलिंग में कंपनी ने यह भी बताया कि बरुआ ने वर्क कमिटमेंट बढ़ने के कारण इस्तीफा दिया है.

Sahil Barua resigns from Swiggy: लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के फाउंडर और CEO साहिल बरुआ ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार यानी आज वह कंपनी के बोर्ड से हट जाएंगे. इसकी जानकारी क्विक फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिये दी है. इससे इतर, कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि बरुआ ने वर्क कमिटमेंट बढ़ने के कारण इस्तीफा दिया है. कंपनी के फाइलिंग के अलावा, बरुआ ने खुद इस बात की पुष्टि भी की है कि उनके इस्तीफे के पीछे का कारण कुछ और नहीं बल्कि बढ़ता वर्कलोड है.
बरुआ ने दिया इस्तीफा
साहिल बरुआ ने अपने इस्तीफे में लिखा, “डेल्हीवरी के सीईओ के तौर पर मेरी भूमिका में मेरी बढ़े हुए प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण मैं आपके बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए अहम वक्त और ध्यान देने में खुद को असमर्थ पाता हूं. मेरा मानना है कि मेरे पद छोड़ने और किसी व्यक्ति को इस जिम्मेदारी को संभालने देना कंपनी के हित में होगा जो अपेक्षित वक्त और ध्यान दे सकेगा.” इससे इतर, बरुआ ने यह भी कहा कि उन्हें स्विगी की सफलता पर पूरा भरोसा है.
स्विगी बोर्ड ने क्या कहा?
स्विगी बोर्ड के चेयरपर्सन आनंद कृपालु ने भी साहिल बरुआ के इस्तीफे को लेकर अपनी बात कही है. उन्होंने कहा, “साहिल स्विगी के बोर्ड के पहले इंडिपेंडेंट मेंबर्स में से एक थे. उन्होंने कंपनी की जर्नी में एक सार्थक भूमिका निभाई है. हम पिछले 2 सालों में उनके सपोर्ट के लिए आभारी हैं और उनकी लगातार सफलता की कामना करते हैं.” बरुआ ने कहा, मैं बोर्ड के हिस्से के रूप में सेवा करने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए स्विगी को धन्यवाद देना चाहता हूं. स्विगी बेहतरीन इंडियन इंटरनेट कंपनियों में से एक है जिसके फाउंडर और मैनेजमेंट भी शानदारी हैं. मैं एक यूजर और शुभचिंतक के रूप में खुश हूं.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही डेल्हीवरी ने ईकॉम एक्सप्रेस को 1,407 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है. डील के अनुसार, डेल्हीवरी ने ईकॉम एक्सप्रेस में 99.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
Latest Stories

PNB घोटाले का मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, तहव्वुर राणा की तरह क्या आएगा भारत?

3.5 लाख रुपये प्रति औंस पहुंच जाएगा सोना, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट; 2025 में अब तक 18 हजार की तेजी

Infosys, HDFC Bank और Wipro समेत कई बड़ी दिग्गज कंपनियां अगले हफ्ते जारी करेंगी Q4 नतीजे
