कट गई 45 फीसदी सैलरी, फिर भी कमाती हैं साल में 1500 करोड़ रुपये

डेनिस कोट्स का जन्म 26 सितंबर, 1967 को इंग्लैंड के स्टोक-ऑन-ट्रेंट में हुआ. उन्होंने शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय में अर्थमिति की पढ़ाई की. साथ ही अपने पिता की सट्टेबाजी की दुकानों का प्रबंधन करके अपना करियर शुरू किया. उन्होंने ऑनलाइन जुए का बेहतर भविष्य साल 2000 में पहचान लिया था. यही वजह है कि डेनिस कोट्स ने साल 2000 में बेट365 लॉन्च किया.

ब्रिटेन की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली महिला. Image Credit: Forbes

नौकरी करने वाले लोगों को हर महीने सैलरी मिलती है. इनमें से बिड़ले होग ही होते हैं, जो महीने के अंत आते-आते कुछ सेविंग कर पाते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो ब्रिटेन की सबसे अधिक सैलरी पाने वाली महिला हैं. खास बात यह है कि बेतन में 45 प्रतिशत की कटौती के बाद भी वह अपना पोजीशन बचाने में कामयाब रहीं. उन्होंने साल 2024 में सैलरी और डिविडेंड के रूप में 150 मिलियन पाउंड यानी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

दरअसल, हम जिस महिला शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका नाम डेनिस कोट्स है. वे अपने भारी सैलरी के लिए जानी जाती हैं. बड़ी बात यह है कि डेनिस जुआ कंपनी बेट365 की संयुक्त सीईओ हैं. उनके नेतृत्व में कंपनी का कारोबार 2 बिलियन पाउंड से अधिक का हो गया है. डेनिस को जुआ का कारोबार उनके पिता पीटर से विरासत में मिला है. क्योंकि उनके पिता भी जुआ की कई दुकानें चलाते थे.

3.7 बिलियन पाउंड तक कमाई

57 वर्षीय ब्रिटिश अरबपति डेनिस कोट्स अपने काम करने के तरीके के लिए जानी जाती हैं. वे खुद भी खुद को जोखिम लेने वाली महिला मानती हैं. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, डेनिस कोट्स की स्टोक आधारित कंपनी ने पिछले साल 3.4 बिलियन पाउंड से 3.7 बिलियन पाउंड तक कमाई की. जबकि खर्चों में कमी की और बेहतर इक्विटी बाजार स्थितियों के बीच निवेश मूल्यांकन से लाभ भी कमाया. कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वर्ष में टैक्स से पहले 626 मिलियन पाउंड का लाभ अर्जित किया, जो पिछले वर्ष के 60 मिलियन पाउंड के टैक्स-पूर्व घाटे से काफी बेहतर है.

डेनिस की कंपनी ने उनके द्वारा चलाए जा रहे डेनिस कोट्स फाउंडेशन को भी साल 2024 में 120 मिलियन पाउंड चंदा के रूप में दिया है. फाउंडेशन सामाजिक सरोकार और धार्मिक काम करती है. खास बात यह है कि फाउंडेशन को कंपनी की तरफ से पिछले साल सामाजिक काम करने के लिए 100 मिलियन पाउंड मिले थे. यानी कंपनी सोशल वेलफेयर में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है.

ये भी पढ़ें- वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल के नाम हुआ लंदन का मशूहर कला केंद्र रिवरसाइड स्टूडियो

ऐसे शुरू की कंपनी

डेनिस कोट्स का जन्म 26 सितंबर, 1967 को इंग्लैंड के स्टोक-ऑन-ट्रेंट में हुआ. उन्होंने शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय में अर्थमिति की पढ़ाई की. साथ ही अपने पिता की सट्टेबाजी की दुकानों का प्रबंधन करके अपना करियर शुरू किया. उन्होंने ऑनलाइन जुए का बेहतर भविष्य साल 2000 में पहचान लिया था. यही वजह है कि डेनिस कोट्स ने साल 2000 में बेट365 लॉन्च किया. उन्होंने अपने परिवार के व्यवसाय को कोलेटरल के रूप में उपयोग करके 15 मिलियन पाउंड का लोन लिया. यह प्लेटफ़ॉर्म तेज़ी से बढ़ा और देखते ही देखते जुआ उद्योग में बेट365 एक जाना-पहचाना नाम बन गई.

धार्मिक कार्यों में भी हिस्सा

ऐसे डेनिस यूके के सबसे धनी लोगों में से एक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 7 बिलियन पाउंड से अधिक है. अपनी अपार सफलता के बावजूद, वह बेहद सरल स्वभाव की हैं. वे शायद ही कभी सार्वजनिक रूप से दिखाई देती हैं. डेनिस कोट्स फ़ाउंडेशन के माध्यम से वह स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और आपदा राहत सहित धर्मार्थ कार्यों का भी सक्रिय रूप से समर्थन करती हैं.

ये भी पढ़ें- लाल निशान में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स, सेंसेक्स 78,148, निफ्टी 23,689 अंक पर बंद