2.5 लाख करोड़ का हुआ भारत का मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर, एड रेवेन्यू 8.1 फीसदी बढ़ा

डिजिटल इंडिया का असर मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी दिख रहा है. पहली बार डिजिटल मीडिया ने टीवी को पछाड़ दिया है. 2024 में डिजिटल मीडिया 17 फीसदी की तेजी से बढ़ा, जिससे इसका आकार 802 अरब रुपये का हो गया है. वहीं, देश में मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का आकार बढ़कर 2.5 लाख करोड़ हो गया है.

मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर तीन साल में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा Image Credit: freepik

फिक्की और अर्न्स्ट एंड यंग की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री यानी M&E में डिजिटल मीडिया की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है. इंडस्ट्री के एक सेग्मेंट के तौर पर कुल रेवेन्यू में डिजिटल मीडिया की हिस्सेदारी बढ़कर 32 फीसदी हो गई है, जो सेग्मेंट के लिहाज से सबसे ज्यादा है. FICCI-EY की एक रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में डिजिटल मीडिया सबसे ज्यादा एड रेवेन्यू हासिल करने वाला सेग्मेंट बन गया है. मीडिया और एंटरटेनमेंट के एड रेवेन्यू में डिजिटल मीडिया की हिस्सेदारी बढ़कर 32 फीसदी हो गई है.

एड रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़ा

रिपोर्ट में बताया गया है कि M&E के एड रेवेन्यू में 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसका मुख्य कारण ई-कॉमर्स वेबसाइटों सहित डिजिटल प्लेटफॉर्म का शानदान प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा प्रीमियम और डिजिटल आउट-ऑफ-होम यानी OOH मीडिया की डिमांड भी बढ़ी है. प्रिंट और रेडियो के रिटेल एड रेवेन्यू में भी मजबूती आई है, वहीं, डिजिटल मीडिया का एड रेवेन्यू 17% बढ़ा है. इसक अलावा लाइव इवेंट्स के एड रेवेन्यू में 15% और OOH मीडिया के एड रेवेन्यू में 10% की वृद्धि हुई है.

2026 में 1 लाख करोड़ होगा रेवेन्यू

रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल मीडिया का एड रेवेन्यू 2026 में 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा. मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर में डिजिटल मीडिया यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला सेग्मेंट होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र अगले तीन साल में 7 फीसदी CAGR से ग्रोथ करते हुए 3 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा.

फिलहाल कितना बड़ा है यह सेक्टर

रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल भारत के मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर का मार्केट साइज 2.5 लाख करोड़ रुपये यानी करीब 29.4 अरब डॉलर के आसपास है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में इस सेक्टर ने भारत की GDP में 0.73 फीसदी का योगदान दिया है.

3 लाख करोड़ होगा आकार

रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर 2025 में 2.7 लाख करोड़ रुपये का हो जाएगा. इसके बाद 2027 तक यह 3.1 लाख करोड़ से ज्यादा का हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक ‘यह वृद्धि अनूठे व्यावसायिक मॉडल, रणनीतिक गठबंधन और उद्योग एकीकरण के जरिये होगी.

कितना बढ़ा एड रेवेन्यू

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में देश के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में 3.3 फीसदी यानी 8,100 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. यह वृद्धि 2023 के 8.3 प्रतिशत की वृद्धि से कम है. इसका कारण सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में गिरावट है. इसके अलावा भारत को आउटसोर्स किये जाने वाले एनिमेशन और वीएफएक्स (विजुएल इफेक्ट) के काम में भी कमी आई है. हालांकि, इस दौरान विज्ञापन राजस्व में 8.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.