धड़ल्ले से करते हैं PhonePe, Paytm, Gpay से पेमेंट, जानते हैं कौन करता है सबसे ज्यादा कमाई
UPI पर हमारी निर्भरता काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसके जरिये ग्राहक काफी आसानी से लेनदेन कर सकता है यानी बगैर कैश के डिजिटली लोग ट्रांजैक्शन करते हैं. इन सर्विस के लिए आमतौर पर लोग फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस. आज के दौर में यूपीआई का नाम और इसका काम, दोनों से हम सभी परिचित हैं. ये एक ऐसा सिस्टम है जिसकी मदद से ग्राहक काफी आसानी से लेनदेन कर सकता है. इसके जरिये बगैर कैश के डिजिटली लोग ट्रांजैक्शन करते हैं. यूपीआई के इस्तेमाल के लिए आमतौर पर लोगों के फोन में PhonePe, Paytm, Google Pay जैसे एप्लीकेशन देखने को मिल ही जाएंगे.
हमारी निर्भरता इन एप्लीकेशन पर काफी ज्यादा है. कैशलेस पेमेंट सर्विसेज के मामले में भारतीय बाजार में इन कंपनियों का दबदबा है. हमारी बिजनेस और ट्रांजैक्शन को पूरा करने वाले एप्लीकेशनंस का आखिर कितना बिजनेस है. वो कितना कमाते हैं. उनका कस्टमर बेस कितना है? आइए एक-एक कर इनके बारे में जानते हैं.
फाइनेंशियल सर्विस स्पेस में नामी कंपनी Emkay Global Financial Ltd (Emkay Global) ने 7 जनवरी, 2025 को फिनटेक सेक्टर की एक रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में देश की लीडिंग फिनटेक एप्लीकेशन का ब्यौरा दिया गया है. इस फेहरिस्त में सबसे पहले PhonePe की बात.
PhonePe
ये एक डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस एप्लीकेशन है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास 2.1 करोड़ से अधिक यूजर हैं. वहीं PhonePe एप्लीकेशन डाउनलोड्स का आंकड़ा 58 करोड़ से अधिक है. यानी एप्लीकेशन को 58 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. वित्त वर्ष 2023-24 तक, कंपनी का रेवेन्यू 5060 करोड़ रुपये था. वहीं कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 200 करोड़ रुपये है.
Paytm
डिजिटल पेमेंट क्षेत्र में Paytm का इस्तेमाल भी काफी बड़ी संख्या में लोग करते हैं. पेटीएम के पास 78 लाख से अधिक ग्राहक हैं. वहीं एप डाउनलोड की बात करें तो पेटीएम को 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस में एड किया है. रेवेन्यू के मामले में पेटीएम, फोनपे से काफी आगे है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू 9980 करोड़ रुपया दर्ज किया गया. वहीं कंपनी को मुनाफा नहीं हुआ है बल्कि 1380 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Airtel Payment Bank
एयरटेल पेमेंट बैंक का कस्टमर बेस 8 करोड़ है. वहीं एप्लीकेशन डाउनलोड के मामले में एयरटेल रेट 50 लाख है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में 1840 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 30 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
Fino Payments Bank
फिनो पेमेंट बैंक के खाते में 10 लाख से अधिक कस्टमर बेस है. वहीं एप्लीकेशन डाउनलोड के मामले में फिनो का आंकड़ा 50 लाख के ज्यादा का है. रेवेन्यू के मामले में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 1480 करोड़ रुपया दर्ज किया गया वहीं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 90 करोड़ रुपया है.
UPI के तर्ज पर किस एप्लीकेशन का है मार्केट में बोलबाला?
यूपीआई मार्केट शेयर में फोनपे का नाम सबसे शीर्ष पर है. PhonePe का मार्केट शेयर 51 फीसदी है. यानी आधा से ज्यादा यूजर्स यूपीआई के लिए फोनपे का इस्तेमाल करते हैं. दूसरे स्थान पर Google Pay का नाम है. गूगल पे के पास यूपीआई का 36 फीसदी मार्केट शेयर है. तीसरे पायदान पर 6 फीसदी यूपीआई मार्केट शेयर के साथ Paytm है. ये आंकड़ा, साल-दर-साल के आधार पर नवंबर 2023 और नवंबर 2024 के मार्केट शेयर डाटा को पेश करते हैं.