Shark Tank में यूज होने वाले इन 14 टर्म का मतलब जानते है आप? बता देंगे तो कहलाएंगे शॉर्क

शार्क टैंक इंडिया भारत में बहुत ही पॉपुलर है. हर वर्ग के लोग इसे देखना पसंद करते हैं. Shark Tank India ने भारतीय उद्यमिता को एक नया मंच और अवसर दिया है. शार्क कई बार ऐसे टर्म्स का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आइए इन टर्म्स को आसान भाषा में समझने की कोशिश करते है.

शार्क टैंक के जज Image Credit: Shark Tank Insta

Shark Tank: शार्क टैंक इंडिया भारत में बहुत ही पॉपुलर है. हर वर्ग के लोग इसे देखना पसंद करते हैं. इस शो में कुछ सफल बिजनेसमैन और निवेशक होते हैं. इन्हें शार्क कहा जाता है. ये शार्क नए उद्यमियों से उनके बिजनेस के बारे में समझते हैं और फिर उनमें निवेश करते हैं. Shark Tank India भारतीय रियलिटी शो है. यह अमेरिकी शो Shark Tank का भारतीय वर्जन है.

Shark Tank India ने भारतीय उद्यमिता को एक नया मंच और अवसर दिया है. साथ ही लोगों को मोटीवेट भी किया है कि वे अपना एक नया बिजनेस शुरू कर सकते है. इस दौरान शार्क कई बार ऐसे टर्म्स का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आइए इन टर्म्स को आसान भाषा में समझने की कोशिश करते है.

Valuation (मूल्यांकन)

Valuation का मतलब एक स्टार्टअप की कितनी अनुमानित कीमत है. यह आपके बिजनेस का भविष्य में कितना मुनाफा हो सकता है. उसके आधार पर तय किया जाता है.
Equity (इक्विटी)

किसी कंपनी की इक्विटी का मतलब है कि उसके कुल संपत्तियों में से कितनी हिस्सेदारी किसके पास है. इक्विटी कंपनी की शुद्ध संपत्ति को दर्शाती है.
EBITDA (ईबीआईटीडीए)

EBITDA इंटरेस्ट, टैक्स, डिप्रीसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की इनकम होती है. ये वह लाभ है जो कंपनी अपनी मुख्य गतिविधियों से कमाती है बिना यह देखे कि ब्याज, टैक्स, और गैर-नकद खर्च जैसे डिप्रीसिएशन, संपत्तियों का मूल्य घटने के कारण होने वाली लागत और अमॉर्टाइजेशन कितने हैं. यह कंपनी के ऑपरेशन की क्षमता का एक snapshot देता है.
ROI (Return on Investment)

Return on Investment का मतलब है कि कंपनी ने हर एक पैसा खर्च करके कितना लाभ कमाया है.
SKU (Stock Keeping Unit)

SKU एक विशेष अल्फान्यूमेरिक कोड होता है. यह किसी प्रोडक्ट को दिया जाता है. यह व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट का ट्रैक रखने, अलग अलग वेरिएशन्स (जैसे आकार, रंग) पहचानने और बिक्री और फिर से स्टॉक करने जैसी प्रक्रियाओं को आसान बनाने में मदद करता है. SKU की मदद से बिजनेस अपने इन्वेंटरी को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं.
Patent (पेटेंट)

Patent एक कानूनी अधिकार होता है, जो आपके आविष्कार को दूसरों से बिना अनुमति के इस्तेमाल होने से बचाता है.
Turnover (टर्नओवर)

एक विशेष अवधि में कंपनी द्वारा की गई कुल बिक्री टर्नओवर कहलाता है. यह आपके बिजनेस की यात्रा का ओडोमीटर रीडिंग जैसा होता है.
Capital (पूंजी)

यह वह पैसा है जो आपके बिजनेस के लिए जरूरी होता है. चाहे वह निवेशकों से हो, क्राउडफंडिंग से हो या आईपीओ से. पूंजी आपके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करती है.
Cash Flow (कैश फ्लो)

किसी बिजनेस को चलाने और आगे बढ़ाने के लिए जरूरी पैसा को कैश फ्लो होता है.
Scale Up (स्केल अप)

छोटे से बड़े बिजनेस में बदलने की प्रक्रिया को स्केल अप कहते है. इसमें अपने बिजनेस को और ज्यादा बड़ा और प्रभावशाली बनाना शामिल होता है.
Profit Margin (लाभ मार्जिन)

Profit Margin का मतलब है कि आप कितनी कमाई कर रहे हैं और कितने खर्चों के बाद आपको मुनाफा हो रहा है.
Break-even Point (ब्रेक-इवन प्वाइंट)

यह वह बिंदु जहां आपकी इनकम और खर्च बराबर हो जाते हैं. इसे एक महत्वपूर्ण वित्तीय मील का पत्थर माना जाता है.
Customer Acquisition Cost (CAC)

नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जो खर्च आता है. वह Customer Acquisition Cost होती है.