ट्रंप ने टैरिफ पर 90 दिनों का लगाया पॉज, जवाबी टैक्स नहीं लगाने वालों को मिलेगी राहत
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कुछ देशों के खिलाफ टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने का फैसला किया है. उन्होंने बुधवार को अपने ट्रूथ सोशल पर इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने उन देशों को छूट देने का निर्णय लिया है जिन्होंने 2 अप्रैल को लगाए गए टैरिफ के जवाब में कोई टैरिफ नहीं लगाया है.

Donald Trump Tariff Pause: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टैरिफ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने अपनी टैरिफ योजना को कुछ देशों के खिलाफ 90 दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. यह फैसला उन व्यापारिक साझेदारों के लिए लिया गया है जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की है. ऐसे देशों के लिए यह निर्णय फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
क्या कहा ट्रंप ने
बुधवार को ट्रंप ने अपने Truth Social अकाउंट पर लिखा कि, 75 से अधिक देशों ने व्यापार, टैरिफ, करेंसी मैनिपुलेशन और नॉन-मॉनिटरी टैरिफ से संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु अमेरिका के वाणिज्य, ट्रेजरी और USTR विभागों के साथ बातचीत की पहल की है. इन देशों ने, मेरे आग्रह पर, अमेरिका के खिलाफ कोई जवाबी कदम नहीं उठाया है.
उन्होंने आगे कहा कि इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए मैंने 90 दिनों के लिए टैरिफ लागू करने पर विराम लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही, इस दौरान में लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ को घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है, जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने चीन पर लगा दिया 125 फीसदी का टैरिफ, दोनों देशों के बीच बढ़ी ट्रेड टेंशन
चौथी बार लगाया चीन पर टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं. बुधवार को उन्होंने चीन पर चौथी बार टैरिफ का ऐलान किया है. ट्रंप ने शुरुआत में चीन पर 20 फीसदी टैरिफ लगाया था. फिर 2 अप्रैल को उन्होंने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया. इस तरह चीन पर कुल 54 फीसदी टैरिफ हो गया था.
2 अप्रैल के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने भी अमेरिका पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. इसके बाद ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 50 फीसदी टैरिफ और लगा दिया. इस तरह चीन पर यह बढ़कर 104 फीसदी हो गया.
अब जवाब की बारी चीन की थी. चीन ने भी अपने टैरिफ को 34 फीसदी से बढ़ाकर 84 फीसदी कर दिया. इस फैसले के बाद टकराव बढ़ना तय था, और ट्रंप ने वही किया. उन्होंने चीन पर चौथी बार टैरिफ लगाते हुए इसे बढ़ाकर 125 फीसदी करने का ऐलान कर दिया है.
Latest Stories

इंफोसिस देगी 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी, कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ा रही है कंपनी

कैसे मिलेगा ब्लूस्मार्ट वॉलेट में फंसा आपका पैसा? जानें- रिफंड का पूरा प्रोसेस

इस प्राइवेट कंपनी के नाम होंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स, मिलेंगी ये सुविधाएं
