ट्रंप ने कर दिया साफ, 4 मार्च से ही मेक्सिको और कनाडा पर लगेगा टैरिफ, चीन पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स
US Tariff on Mexico and Canada: ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वो टैरिफ प्लान के अनुसार आगे बढ़ेंगे. ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में अभी भी बहुत अधिक अवैध ड्रग्स आ रहे हैं. इसे रोकने के लिए टैरिफ प्लान पर आगे बढ़ना जरूरी है.
US Tariff on Mexico and Canada: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि मेक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट पर टैरिफ मार्च से लगना शुरू हो जाएगा. ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनके प्रशासन का लगाया टैरिफ मेक्सिको और कनाडा से इंपोर्ट किए जाने वाली वस्तुओं पर 4 मार्च से ही लगना शुरू हो जाएगा. इसके अलावा चीनी से इंपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ भी लगेगा. मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ पिछले महीने लागू किया जाना था. लेकिन इसे 3 फरवरी को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, अनिश्चितता बनी हुई है कि क्या रोक समाप्त होने के बाद शुल्क फिर से लागू किए जाएंगे.
ट्रंप ने कहा प्लान पर आगे बढ़ेंगे
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वो टैरिफ प्लान के अनुसार आगे बढ़ेंगे. इसके पीछे उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों से अवैध ड्रग तस्करी पर चिंताओं का हवाला दिया. ट्रंप ने लिखा-‘हम इस संकट को अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दे सकते और इसलिए जब तक यह बंद नहीं हो जाता या इसे गंभीर रूप से सीमित नहीं कर दिया जाता, 4 मार्च को लागू होने वाले प्रस्तावित टैरिफ निर्धारित समय पर ही लागू होंगे’. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसी तरह चीन पर भी इसी तारीख से अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
मेक्सिको और कनाडा से आ रहे ड्रग्स
ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको और कनाडा से हमारे देश में अभी भी बहुत अधिक अवैध ड्रग्स आ रहे हैं. इन ड्रग्स का एक बड़ा प्रतिशत चीन में बनाए जाते हैं (अधिकांश फेंटेनाइल के रूप में हैं) और चीन द्वारा सप्लाई किए जाते हैं. इन खतरनाक और अधिक नशे की लत वाले जहरों के वितरण के कारण पिछले साल 1,00,000 से अधिक लोग मारे गए. पिछले दो दशकों में लाखों लोग मारे गए हैं. पीड़ितों के परिवार तबाह हो गए हैं और कई मामलों में लगभग बर्बाद हो गए हैं.
चीन पर अतिरिक्त शुल्क
इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि चीन पर भी अतिरिक्त 10 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा. फिलहाल चीन, अमेरिका को एक्सपोर्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट पर 10 फीसदी का टैरिफ चुकाता है. ट्रंप ने इस बात की भी पुष्टि कि अप्रैल सेकंड रेसिप्रोकल टैरिफ तिथि में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. चीन, मैक्सिको, कनाडा पर टैरिफ, रिसिप्रोकल टैरिफ के अलावा ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम के इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश दिया है. ये टैरिफ 12 मार्च से लागू होने वाले हैं.