व्हाइट हाउस का इंकार… कहा ट्रंप नहीं कर रहे 90 दिन के टैरिफ पर विराम लगाने का विचार

Donald Trump Tariff: मंदी की आशंकाओं के बावजूद ट्रंप अपने टैरिफ पर अड़े हुए हैं. हाल के सत्रों में अमेरिकी बाजार से खरबों डॉलर का सफाया हो गया है. अमेरिकी शेयरों में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई. टेक शेयर बुरी तरह टूट गए हैं.

टैरिफ पर बड़ा फैसला ले सकते हैं ट्रंप. Image Credit: Getty image

Donald Trump Tariff: शेयर मार्केट में आई गिरावट बीच डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ में राहत देने पर विचार कर रहे हैं, ऐसी खबरें मीडिया में सामने आईं. लेकिन इस पर व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर सबकुछ साफ कर दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप टैरिफ पर विराम लगाने का विचार नहीं कर रहे हैं.

सोमवार को एशिया, यूरोप से लेकर अमेरिका तक के बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. इस बीच खबर आई कि ट्रंप अपने टैरिफ के फैसले पर विचार कर सकते हैं. रायटर्स के अनुसार, व्हाइट हाउस इकोनॉमिक काउंसिल के निदेशक केविन हैसेट ने CNBC को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए अपने पारस्परिक टैरिफ में 90 दिनों की रोक पर विचार कर रहे हैं. लेकिन व्हाइट हाउस ने इससे इंकार कर दिया है.

‘ट्रंप झुकने वाले नहीं’

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने CNBC से कहा कि यह फर्जी खबर है. हेडलाइन में नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के डायरेक्टर केविन हैसेट का हवाला दिया गया था. ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर फॉक्स बिजनेस की होस्ट मारिया बार्टिरोमो का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे कह रही हैं कि दरें गिर रही हैं, तेल की कीमतें गिर रही हैं. डीरेगुलेशन में ढील दी जा रही है. बार्टिरोमो ने वीडियो में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप झुकने वाले नहीं हैं.

खरबों डॉलर का सफाया

यह रिपोर्ट शेयर बाजारों और ऑयल की कीमतों में आज आई भारी गिरावट के बीच आई है. मंदी की आशंकाओं के बावजूद ट्रंप अपने टैरिफ पर अड़े हुए हैं. हाल के सत्रों में अमेरिकी बाजार से खरबों डॉलर का सफाया हो गया है.

‘कई देश नाराज हैं’

रविवार को हैसेट ने ट्रंप के टैरिफ का बचाव किया था और इस विचार का खंडन किया था कि इससे अमेरिकी उपभोक्ताओं को अधिक नुकसान होगा. उन्होंने ABC न्यूज को बताया था कि, तो सच तो यह है कि कई देश नाराज हैं और जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और बातचीत की मेज पर आ रहे हैं.

मुझे कल रात (यू.एस. व्यापार प्रतिनिधि) एक रिपोर्ट मिली कि 50 से अधिक देशों ने बातचीत शुरू करने के लिए राष्ट्रपति से संपर्क किया है. लेकिन वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे समझते हैं कि टैरिफ का बहुत बड़ा हिस्सा उन्हें वहन करना होगा. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि आप यू.एस. में उपभोक्ता पर कोई बड़ा प्रभाव देखेंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी मार्केट में हड़कंप, टेस्ला के शेयर 10 फीसदी टूटे… टेक स्टॉक्स में भारी गिरावट