ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया अच्छा दोस्त; टैरिफ को लेकर कही ये बड़ी बात
विदेश सचिव विक्रम मिस्री की अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से द्विपक्षीय व्यापार को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी सामने आया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया और कहा कि मोदी बेहद बुद्धिमान व्यक्ति हैं. द्विपक्षीय चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई.

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई है कि व्यापार शुल्क को लेकर चल रही बातचीत के सकारात्मक रिजल्ट सामने आएंगे. ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘बेहद बुद्धिमान व्यक्ति’ और अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताया है. उनकी यह टिप्पणी उस दिन आई जब विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर चर्चा हुई. इस बातचीत में व्यापारिक संबंधों में आ रही बाधाओं को कम करने पर भी चर्चा की गई.
क्या कहा ट्रंप ने
ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे मित्र रहे हैं.” उनकी यह टिप्पणी 2 अप्रैल से भारत समेत कई देशों पर अमेरिकी जवाबी सीमा शुल्क लागू होने से कुछ दिन पहले आई. ट्रंप ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है. मोदी बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी बातचीत बेहद अच्छी रही. मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच यह समझौता बहुत अच्छे से काम करेगा.”
पीएम मोदी को बताया महान
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में अमेरिका का दौरा किया था और ट्रंप के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी. इस दौरान दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी मल्टीसेक्टोरल ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी.
बता दें कि ट्रंप पहले भी कई बार भारत पर ज्यादा सीम शुल्क लगाने का आरोप लगा चुके हैं और उन्होंने यह भी कहा कि अब अमेरिका जवाबी शुल्क लगाएगा.
यह भी पढ़ें: बैंकों ने दिल खोलकर दिया कर्ज, पर्सनल और होम लोन रहे सबसे आगे; एग्रीकल्चर को मिले इतने करोड़
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा सहयोग, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप ट्रांसपोर्ट और माइग्रेशन से जुड़े विषय शामिल थे. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि दोनों अधिकारियों ने “निष्पक्ष और संतुलित द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को प्राप्त करने के लिए बाधाओं को कम करने के प्रयासों” और “डिफेंस टेक्नोलॉजी सहयोग को मजबूत करने” पर चर्चा की.
इस बीच, अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच भी भारत दौरे पर हैं. वह प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की रूपरेखा और प्रावधानों को लेकर भारतीय वार्ताकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
Latest Stories

ABCL में आदित्य बिड़ला फाइनेंस का विलय पूरा, 1 अप्रैल से प्रभावी होगी मर्जर योजना

ई-कॉमर्स पर बेचते हैं प्रोडक्ट या करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सावधान, त्रिकोणीय फ्रॉड हाल करेगा बेहाल

ये हैं देश की सबसे लंबी और छोटी उड़ान और कितने एयरपोर्ट पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा- यहां जानें
