ट्रंप बोले- चीन करना चाहता है अमेरिका के साथ डील, लेकिन उसे नहीं समझ आ रही ये बात
Trump Tariff on China: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ट्रंप ने लिखा कि मैंने अभी-अभी दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति के साथ एक शानदार बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमेरिका अन्य देशों के साथ उन विषयों पर भी समझौते कर रहा है जो व्यापार और शुल्क के दायरे में नहीं आते.

Trump Tariff on China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि चीन एक समझौते की तलाश में है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे शुरू किया जाए. साथ ही कहा कि बुधवार से कई देशों पर लगाए जाने वाले टैरिफ के बीच वह उनके कॉल का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू ने फोन पर उनकी बातचीत शानदार रही. उनसे टैरिफ, जहाज निर्माण, बड़े पैमाने पर अमेरिकी एलएनजी की खरीद को लेकर बात हुई.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ बातचीत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ट्रंप ने लिखा कि मैंने अभी-अभी दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति के साथ एक शानदार बातचीत की. हमने उनके जबरदस्त और अस्थिर सेस, टैरिफ, जहाज निर्माण, अमेरिकी एलएनजी की बड़े पैमाने पर खरीद, अलास्का पाइपलाइन में उनके ज्वाइंट वेंचर और दक्षिण कोरिया को हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली बड़ी सैन्य सुरक्षा के लिए भुगतान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया ने पहले कार्यकाल में सैन्य भुगतान शुरू किया था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस डील को समाप्त कर दिया था.
उन्होंने मेरे पहले कार्यकाल के दौरान अरबों डॉलर के सैन्य भुगतान शुरू किए, लेकिन जो बाइडेन ने अज्ञात कारणों से इस सौदे को समाप्त कर दिया. यह सभी के लिए एक चौंकाने वाला था. किसी भी स्थिति में हमारे पास दोनों देशों के लिए एक ग्रेट डील की सीमाएं और संभावनाएं हैं. ट्रंप ने कहा कि उनकी टॉप टीम अमेरिका के लिए उड़ान भर रही है और चीजें अच्छी दिख रही हैं.
कई देशों के साथ काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि अमेरिका अन्य देशों के साथ उन विषयों पर भी समझौते कर रहा है जो व्यापार और शुल्क के दायरे में नहीं आते. हम इसी तरह कई अन्य देशों के साथ काम कर रहे हैं, जिनमें से सभी अमेरिका के साथ डील करना चाहते हैं. दक्षिण कोरिया की तरह हम अन्य विषयों को भी सामने ला रहे हैं जो व्यापार और टैरिफ के तहत नहीं आते हैं और उन पर भी बातचीत कर रहे हैं. वन स्टॉप शॉपिंग एक सुंदर और एफिशिएंट प्रसोस है. चीन भी डील करना चाहता है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे किया जाए.
डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जबकि चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ये टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएंगे.
Latest Stories

Gold Rate: लखनऊ में 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, पटना में भी गोल्ड ने लगाई जबरदस्त छलांग

Gold Rate Today: एक लाख की ओर बढ़ा सोना, रिटेल में 96,600 पहुंचे रेट, पेटीएम पर नया रिकॉर्ड

TCS को महज 99 पैसे में मिल गई 21 एकड़ जमीन, सरकार ने क्यों दिखाई मेहरबानी, ये रही बड़ी वजह
