Trump 2.0: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी का गोल्ड पर क्या होगा असर? जानिए एक्सपर्ट की राय

बीते नवंबर महीने में ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही यूएस डॉलर को मजबूती मिल रही है, जिससे रुपया कमजोर हुआ है. इसके चलते सोने की कीमतों में इस साल 3 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. साथ ही अमेरिका ने देश में महंगाई कम करने के लिए क्रूड की सप्लाइ भी बढ़ाई है.

क्या अब सोना हो सकता है महंगा. Image Credit: tv9

डोनाल्ड ट्रम्प ने आज सोमवार 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी को लेकर पूरी दुनिया का कारोबारी समुदाय सांसें थामे हुए है. खासतौर पर गोल्ड कारोबारी ट्रंप की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रम्प की वापसी से गोल्ड और सिल्वर कीमतों में बड़ा उछाल आ सकता है. आइए जानते हैं, इस बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है?

दरअसल, डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका को हमेशा टॉप पर रखते हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान महंगाई को कम करने और अमेरिकी इकोनॉमी को मजबूती देने के लिए कई सारे वादे किए थे. अब माना जा रहा है, शपथ ग्रहण के बाद वे अपने वादों को धीरे-धीरे पूरा करेंगे. इससे डॉलर और मजबूत होगा, जिससे सोने- चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

यूएस डॉलर को मिली मजबूती

हालांकि, बीते नवंबर महीने में ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही यूएस डॉलर को मजबूती मिल रही है, जिससे रुपया कमजोर हुआ है. इसके चलते सोने की कीमतों में इस साल 3 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. साथ ही अमेरिका ने देश में महंगाई कम करने के लिए क्रूड की सप्लाइ भी बढ़ाई है. इसके अलावा ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वह चाहते हैं कि चीनी एप्लिकेशन TikTok में अमेरिका का 50 फीसदी मालिकाना हक हो. यानी वे अमेरिका की ग्रोथ को मजबूती देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में TikTok सर्विस फिर से शुरू, ट्रंप के आश्वासन बाद कंपनी का फैसला

साथ ही जियोपॉलिटिक्स अस्थिरता और रूस- यूक्रेन जंग के चलते भी लोग बड़े स्तर पर सुरक्षित निवेश के रूप में सोना खरीद रहे हैं. इससे भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं. जबकि, अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने भी सोने को समर्थन दिया है. इसके अलावा महंगाई में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी ने भी सोने की कीमतों में वृद्धि में योगदान दिया है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

HDFC सिक्योरिटीज के हेड कमोडिटीज एंड करेंसीज अनुज गुप्ता का कहना है कि सोना एक दीर्घकालिक निवेश के रूप में उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि सोने को पूंजीगत लाभ टैक्स से मुक्त रखना चाहिए, ताकि निवेश को प्रोत्साहित किया जा सके. गुप्ता ने औद्योगिक मांग में वृद्धि को देखते हुए चांदी पर एक सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका की औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि से चांदी की मांग में बढ़ सकती है. उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि चांदी गोल्ड को आउटपरफॉर्म कर सकती है. गुप्ता ने निवेशकों को सलाह दी कि सोने में थोड़ी गिरावट आने पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग की बढ़ीं मुश्किलें, अब कनाडा की न्यूज वेबसाइट ने लगाया गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला