ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन को दी धमकी, कहा- व्हिस्की पर से नहीं हटा टैक्स… तो वाइन पर लगा देंगे 200% का टैरिफ
Trump Threatens EU: ट्रंप के टैरिफ ने ग्लोबल मार्केट में कोहराम मचा दिया है. साथ ही अमेरिकी बाजार पर भी इसका गहरा प्रभाव नजर आ रहा है. अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर में गिरावट आई और यूरोपीय स्पिरिट निर्माताओं के शेयरों में गिरावट आई.
Trump Threatens EU: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि अगर यूरोपियन यूनियन व्हिस्की पर टैरिफ नहीं हटाता है, तो फिर वह भी टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने कहा कि वह यूरोपीय संघ के देशों से आने वाली सभी वाइन और अन्य अल्कोहल प्रोडक्ट्स पर 200 फीसदी का टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप के टैरिफ ने ग्लोबल मार्केट में कोहराम मचा दिया है. साथ ही अमेरिकी बाजार पर भी इसका गहरा प्रभाव नजर आ रहा है, क्योंकि वॉल स्ट्रीट पर बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अब टैरिफ को लेकर उनका एक और ऐलान आर्थिक अनिश्चितता को और बढ़ा देगा, जिससे बाजार में अधिक अस्थिरता का माहौल देखने को मिल सकता है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि यूरोपीय संघ, जो दुनिया में सबसे अधिक शत्रुतापूर्ण और अपमानजनक टैक्स और टैरिफ लगाने वाली अथॉरिटी में से एक है. उसने व्हिस्की पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ का गठन केवल अमेरिका का लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया था.
200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी
ट्रंप ने कहा कि अगर इस टैरिफ को तुरंत नहीं हटाया गया, तो अमेरिका जल्द ही फ्रांस और अन्य यूरोपीय संघ के प्रतिनिधित्व वाले देशों से आने वाले सभी वाइन, शैंपेन और अल्कोहल प्रोडक्ट्स पर 200 फीसदी टैरिफ लगा देगा. यह अमेरिका में वाइन और शैंपेन व्यवसायों के लिए बहुत अच्छा होगा.
यूरोपीय आयोग ने कही थी टैरिफ लगाने की बात
यूरोपीय आयोग ने पहले कहा था कि वह अगले महीने से 26 अरब यूरो (28 अरब डॉलर) की कीमत के अमेरिकी सामानों पर जवाबी टैरिफ लगाएगा, जिससे स्टील और एल्युमीनियम पर अमेरिका के व्यापक टैरिफ के जवाब में वैश्विक ट्रेड वॉर को बढ़ावा मिलेगा. हालांकि, यूरोपीय संघ के एग्जीक्यूटीव ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार है और हाई टैरिफ किसी के हित में नहीं है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से बाजार पर छाया संकट, गोल्डमैन सैक्स ने घटाई S&P 500 की रेटिंग
यूरोपीय स्पिरिट कंपनियों के शेयरों में गिरावट
अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर में गिरावट आई और यूरोपीय स्पिरिट निर्माताओं के शेयरों में गिरावट आई. यूरोपीय आयोग ने कहा कि वह 1 अप्रैल को अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ के अपने मौजूदा निलंबन को समाप्त कर देगा और उसके टैरिफ 13 अप्रैल तक पूरी तरह से लागू हो जाएंगे.