ट्रंप ने चीन को दी धमकी, कहा- वापस नहीं लिया टैरिफ… तो लगा देंगे 50 फीसदी अतिरिक्त टैक्स
US-China Trump War: सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट देखी गई. कारोबार शुरू होते ही डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,200 अंकों की गिरावट आई और एसएंडपी 500 भी टूटा. चीन ने पिछले सप्ताह अमेरिकी वस्तुओं पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी.
US-China Trump War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन को धमकी दी कि अगर उसने अपनी जवाबी कार्रवाई की योजना वापस नहीं ली तो उस पर भारी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर अन्य देश चाहेंगे तो अमेरिका उनके साथ बातचीत शुरू कर देगा. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा कि अगर चीन मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 तक अपने लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग दुरुपयोगों पर की गई 34 फीसदी की वृद्धि को वापस नहीं लेता है, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगा देगा.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
यह चेतावनी बढ़ते व्यापार तनाव के बीच आई है और इसने बाजारों को हिलाकर रख दिया है. अमेरिकी शेयर बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें एसएंडपी 500 में 1.7 फीसदी की गिरावट आई, जो ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद आधिकारिक तौर पर मंदी के दौर में प्रवेश कर गया.
सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में तेज गिरावट देखी गई. कारोबार शुरू होते ही डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1,200 अंकों की गिरावट आई और एसएंडपी 500 भी टूटा.
टैरिफ फॉर नहीं लगेगा ब्रेक
व्हाइट हाउस ने उस खबर का भी खंडन कर दिया, जिसमें कहा गया था कि चीन को छोड़कर बाकी के देशों को राहत देने के लिए ट्रंप 90 दिनों के लिए टैरिफ पर विराम लगा सकते हैं. मंदी की आशंकाओं के बावजूद ट्रंप अपने टैरिफ के फैसले पर अड़े हुए हैं. हाल के सत्रों में अमेरिकी बाजार से खरबों डॉलर का सफाया हुआ है.
चीन ने 34 फीसदी टैरिफ लगाने का किया है ऐलान
चीन ने पिछले सप्ताह अमेरिकी वस्तुओं पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो गुरुवार से लागू होगा. इस कदम के कारण ट्रंप ने चीन को दुरुपयोग करने वाले देशों को जवाबी कार्रवाई न करने की मेरी चेतावनी’ पर ध्यान न देने के लिए फटकार लगाई. चीन के वाइस कॉमर्स मंत्री लिंग जी ने कहा कि जैसे को तैसा शुल्क अमेरिका को मल्टीलेटरल ट्रेड सिस्टम के सही रास्ते पर वापस लाने के उद्देश्य से लगाया गया है. लिंग जी ने रविवार को अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि टैरिफ मुद्दे का मूल कारण अमेरिका में है.
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस का इंकार… कहा ट्रंप नहीं कर रहे 90 दिन के टैरिफ पर विराम लगाने का विचार