कौन हैं RBI की नई डिप्‍टी गवर्नर पूनम गुप्‍ता, जो NCAER में दे चुकी हैं सेवाएं

केंद्र सरकार ने डॉ. पूनम गुप्ता को RBI का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. वे पहले NCAER की महानिदेशक थीं और IMF व वर्ल्ड बैंक में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुकी हैं. उन्होंने G20 टास्क फोर्स की अध्यक्षता की और आर्थिक नीति, केंद्रीय बैंकिंग, तथा इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्ट्रक्चर पर काम कर चुकी है.

डॉ. पूनम गुप्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी. Image Credit: X/@NITIAayog

RBI Deputy Governor: MPC की बैठक से पहले, केंद्र सरकार ने डॉ. पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है. वह अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगी. डॉ. गुप्ता, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक रही हैं और अब माइकल पात्रा की जगह लेंगी. उनके पास भारत और चीन सहित कई देशों में नीतिगत और परिचालन संबंधी गहरा अनुभव है.

डॉ. पूनम गुप्ता के शोध जर्नल ऑफ फाइनेंस, जर्नल ऑफ इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स, IMF स्टाफ पेपर्स, वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट्स, ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पेक्ट्स, अफ्रीका’स पल्स और ईस्ट एशिया एंड पैसिफिक अपडेट जैसी प्रतिष्ठित जगहों पर प्रकाशित हुए हैं.

नई डिप्टी गवर्नर डॉ. पूनम गुप्ता इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) की महानिदेशक थीं, जो भारत का सबसे बड़ा आर्थिक नीति थिंक टैंक है. वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं.

वर्ल्ड बैंक में भी किया काम

डॉ. गुप्ता 2021 में NCAER से जुड़ीं. इससे पहले वे करीब 20 साल तक IMF और वर्ल्ड बैंक में वरिष्ठ पदों पर रहीं. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (USA) और ISI दिल्ली में पढ़ाया है. वे NIPFP में RBI चेयर प्रोफेसर और ICRIER में प्रोफेसर भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक ने क्यों दी बड़ी चेतावनी? जानें क्या है दिक्कत?

डॉ. पूनम गुप्ता वर्तमान में NIPFP और GDN (ग्लोबल डेवलपमेंट नेटवर्क) के बोर्ड में सदस्य हैं. वे वर्ल्ड बैंक की ‘गरीबी और समानता’ तथा ‘वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट’ पर सलाहकार समूहों का हिस्सा हैं. इसके अलावा, वे नीति आयोग की विकास सलाहकार समिति और FICCI की कार्यकारी समिति की सदस्य भी हैं. भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, वे मौद्रिक अर्थव्यवस्था और व्यापार पर टास्क फोर्स की अध्यक्ष रहीं. NCAER में वे आर्थिक विकास, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संरचना, केंद्रीय बैंकिंग, समष्टिगत आर्थिक स्थिरता, सार्वजनिक ऋण और राज्य वित्त से जुड़े विषयों पर काम करती हैं.

पूनम गुप्ता की शिक्षा

  • पीएचडी (इकोनॉमिक्स)- यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, अमेरिका (1998)
    स्पेशलाइजेशन: मैक्रोइकॉनॉमिक्स, इटरनेशनल फाइमेंस और इटरनेशनल ट्रेड
  • एमए (इकोनॉमिक्स) – यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, अमेरिका (1995)
  • एमए (इकोनॉमिक्स) – दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, भारत (1991)
  • बीए (इकोनॉमिक्स) – हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय (1989)

ये भी पढ़ें- इन लोगों को मिलेंगे रतन टाटा के ब्रांडेड कपड़े , रसोइए को भी दिया 1.5 करोड़ का गिफ्ट