फेस्टिवल सीजन में इन बैंकों के लोन, एफडी और क्रेडिट कार्ड पर मिल रहे हैं दमदार ऑफर, जानिए डीटेल्स

देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है, ऐसे में कई बैंक हैं जो इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही, ये बैंक लोन, एफडी, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन शॉपिंग और मूवी टिकट जैसी कई सुविधाओं पर दमदार ऑफर पेश कर रहे हैं. इसके अलावा, आपको ईएमआई का भी विकल्प मिल रहा है.

त्योहारों के मौसम में कई बैंक खास ऑफर लेकर आए हैं. Image Credit: Maria Korneeva/Moment/Getty Images

त्योहारों का मौसम आ रहा है. दशहरा, दिवाली, भाई दूज और छठ आने वाले हैं. हर साल की तरह इस साल भी कई प्रमुख बैंक होम लोन, डिपॉजिट और अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट पर खास ऑफर लेकर आए हैं. त्योहारों के मौसम में बैंकों के कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि होती है, खासकर खुदरा क्षेत्र में, जिसमें होम लोन, वाहन लोन और पर्सनल लोन शामिल हैं. यहां हम त्योहारों के मौसम में अलग-अलग बैंकों द्वारा दी जा रही विशेष डील्स पर एक नजर डालते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक का सालाना फेस्टिव बोनांजा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, फैशन, ज्वेलरी, फर्नीचर, ट्रैवल और ई-कॉमर्स जैसे बड़े ब्रांड्स पर आकर्षक डील्स के साथ वापस आ गया है. आईसीआईसीआई बैंक की प्रेस रिलीज में कहा गया है, “बैंक के ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं और अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कार्डलेस ईएमआई और कंज्यूमर फाइनेंस का उपयोग करके 40,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. वे अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं.”

एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक ने आज ‘दिल से ओपन सेलिब्रेशन’ की शुरुआत की घोषणा की, जिसमें बैंक के कार्ड के माध्यम से ई-कॉमर्स, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रैवल, डाइनिंग और ग्रॉसरी पर डील्स और डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है. इन ऑफर्स के अलावा, बैंक के ग्रैब डील्स प्लेटफॉर्म https://grabdeals.axisbank.com/ के माध्यम से 50 से अधिक पसंदीदा ब्रांड्स और प्रमुख भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त किए जा सकते हैं.

ग्राहक शॉपिंग (Amazon, Flipkart, Max Fashion, Myntra, Tira, VERO MODA), इलेक्ट्रॉनिक्स (IFB, Motorola, Reliance Digital, Samsung, Xiaomi), लग्जरी लाइफस्टाइल (COACH, HUGO BOSS, Michael Kors, TUMI), डाइनिंग और ग्रॉसरी (Blinkit, EazyDiner, Swiggy) और अन्य सेगमेंट के लिए शीर्ष ब्रांड्स पर 25% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इनमें से कुछ का उपयोग आप ईएमआई के जरिए भी कर सकते हैं.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने साल का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल ‘एयू हार्ट टू कार्ट’ लॉन्च किया है. यह फेस्टिव सीजन 3 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक चलेगा, जिसमें बैंकिंग सेवाओं और शॉपिंग कैटेगरी में विशेष डील्स दी जा रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स के शौकीन लोग क्रोमा, रियलमी, रिलायंस डिजिटल, विजय सेल्स और वीवो जैसे ब्रांड्स के गैजेट्स और डिवाइसेज पर 7,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

यात्री अडानी वन, क्लियरट्रिप, ईजमाईट्रिप, गोआईबीबो, इक्सिगो, मेकमाईट्रिप, पेटीएम फ्लाइट्स और यात्रा जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उड़ानों, होटलों और बस टिकटों पर 20% तक की छूट का आनंद ले सकते हैं. मूवी प्रेमी बुकमायशो, पीवीआर आईनॉक्स और पेटीएम मूवीज के माध्यम से टिकटों पर 50% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. भोजन के शौकीन लोग ईजीडाइनर, स्विगी और जोमैटो के माध्यम से अपने पसंदीदा रेस्तरां में 15% तक की बचत कर सकते हैं.

फैशन प्रेमियों के लिए एजेआईओ, टाटा क्लिक और टीरा पर कपड़ों पर 10% तक की छूट दी जा रही है. साथ ही, गहनों के खरीदार 25,000 रुपये तक के अमेज़न उपहार वाउचर जीत सकते हैं. किराने के सामान की खरीदारी पर बिगबास्केट, ब्लिंकिट, फ्लिपकार्ट होलसेल, स्विगी इंस्टामार्ट और ज़ेप्टो पर 10% तक की बचत कर सकते हैं.

एसबीआई डेबिट कार्ड पर छूट

एसबीआई डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप अमेजन पर 10% की तत्काल छूट पा सकते हैं. यह डील 27 सितंबर 2024 से 9 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई हायर, बॉश, एचपी, एलजी और अन्य ब्रांड्स पर छूट दे रहा है. साथ ही, बैंक कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन और म्यूचुअल फंड लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट और किफायती ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

केनरा बैंक

केनरा बैंक होम लोन, गोल्ड लोन और वाहन लोन पर आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहा है. केनरा बैंक होम लोन 8.40% और वाहन लोन 8.70% की ब्याज दरों पर शुरू हो रही हैं. इसके अलावा, इसमें कोई डॉक्यूमेंटेशन और प्रोसेसिंग शुल्क नहीं है.