फ्लाइट टिकट सस्ते में बुक करने के धांसू तरीके, हमेशा पैसा बचाएंगे ये ट्रिक्स

त्योहारी सीजन चल रहा है. इसी महीने दशहरा है और नवंबर में ही दीपावली और छठ है. ऐसे में अगर आप प्लेन का टिकट करने जाएंगे तो बहुत महंगा पड़ेगा और बहुत चांस है कि आपको टिकट न मिले. हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो ट्रिक्स

ऑफिशियल वेबसाइट के भरोसे न रहेंअगर मान लीजिए आपको छठ के लिए दिल्ली से पटना जाना है. आप किसी एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको टिकट महंगा दिखेगा. इसलिए सस्ते में टिकट बुक करने के लिए आपको कई वेबसाइटों को चेक करके टिकट करना है.
1 / 5
कंपेयर करें कीमतेंअक्सर होता है कि आप किसी एक दो एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाते हैं और फिर ज्यादा अकाउंट कौन बनाए, कौन 10 पासवर्ड याद रखे, सोचकर वहीं से टिकट कर लेते हैं. इससे आपको बचना है. आप 10 वेबसाइट चेक करिए, जहां एक-दो पर सबसे सस्ता टिकट दिखे. वहीं, अकाउंट बना कर टिकट बुक कर लीजिए.
2 / 5
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करिएहां, एक बात का और ध्यान रखें. टिकट बुक करते समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. इससे आपको कम से कम 500 से 1000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.
3 / 5
कूपन कोड का इस्तेमाल करेंअगर आप टिकट वेबसाइट पर पहले से टिकट बुक करते आए हैं. तो आपको पता होगा कि वेबसाइट्स कूपन कोड देती हैं. नहीं पता तो अब जान लीजिए इस बात को और जब आप टिकट बुक करें तो उसका इस्तेमाल करके अपने टिकट के पैसे को बचा सकते हैं.
4 / 5
गूगल फ्लाइट्स का इस्तेमाल करेंफ्लाइट बुक करते समय, कई बार आप कन्फ्यूज होते हैं कि कौन से एप का इस्तेमाल करें. कौन सा एप बढ़िया रहेगा. किस एप पर किराया सत्ता मिलेगा. अगर आप गूगल फ्लाइट्स वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको टिकट मिल सकता है.
5 / 5