ED ने जेनसोल इंजीनियरिंग के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया, कंपनी के परिसरों में छापेमारी

Gensol Engineering: विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद में कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की गई. ईडी की कार्रवाई सेबी के आदेश पर आधारित है.

जेनसोल इंजीनियरिंग के परिसर में छापा. Image Credit: Money9

Gensol Engineering: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने गुरुवार 24 अप्रैल को जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के परिससरों में छापेमारी की और इसके को प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया. पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद में कंपनी के परिसरों पर छापेमारी की गई. कंपनी के प्रमोटर ब्रदर्स – अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी, वित्तीय फ्रॉड और पैसों के हेर-फेर के लिए सेबी की रिपोर्ट के बाद से जांच एजेंसी की जांच दायरे में हैं.

पुनीत जग्गी को हिरासत में लिया गया

सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पुनीत जग्गी को ईडी ने दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया, जबकि अनमोल जग्गी के दुबई में होने की बात कही जा रही है. ईडी की कार्रवाई सेबी के आदेश पर आधारित है, जिसमें दावा किया गया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग ने ईवी और ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट की खरीद के लिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और आईआरडीईए लिमिटेड से लोन लिया था.

पैसों का गलत इस्तेमाल

हालांकि, सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इन पैसों का उपयोग बताए हुए काम में नहीं किया, बल्कि पैसे का इस्तेमाल प्रमोटरों या उनके रिश्तेदारों के व्यक्तिगत नाम पर या समूह द्वारा शुरू की गई विभिन्न शेल संस्थाओं में संपत्ति खरीदने के लिए किया गया.

दोनों भाइयों ने रखी थी कंपनी की नींव

Gensol Engineering की नींव दो भाई- अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने रखी थी. अनमोल कंपनी के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और को-फाउंडर की भूमिका में है. वहीं, पुनीत सिंह जग्गी के पास कंपनी के फुल टाइम डायरेक्टर की जिम्मेदारी है. अनमोल पिछले 15 से अधिक साल से क्लीन एनर्जी के सेक्टर में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद जम्मू एंड कश्मीर बैंक शेयर पर मंडराया खतरा, आगे कैसी रहेगी चाल? एक्सपर्ट से समझें