Ola S1 के दाम हुए धड़ाम! अब सिर्फ इतने में मिलेगी 20 पैसे प्रति किमी की सस्ती सवारी का मजा देने वाली स्कूटी
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी Ola Electric ने अपनी एस1 रेंज की स्कूटी पर भारी-भरकम डिस्काउंट का एलान किया है. यह डिस्काउंट सीधे एक्स शो रूम प्राइस पर किया गया है.
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी Ola Electric ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एस1 रेंज के टू व्हीलर पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है. यह डिस्काउंट सीधे एक्स शो रूम प्राइस पर दिया गया है. इस लिहाज से इसका फायदा लेने के लिए किसी तिकड़म की जरूरत नहीं पड़ेगी. ओला ने बताया है कि छूट का लाभ 3 अक्टूबर से लिया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि ओला एस1एक्स फिलहाल 84,999 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 3 अक्टूबर से स्टॉक शेष रहने तक इसे 35,000 रुपये की भारी छूट के साथ 49,999 रुपये में बेचा जाएगा.
डिस्काउंट के अलावा इतने सारे बेनिफिट
ओला ने एस1एक्स के अलावा एस1 रेंज के अन्य सभी मॉडलों पर 10,000 रुपये तक की छूट के साथ ही 21,000 रुपये के एडिशनल बेनिफिट देने का एलान किया है. इनमें 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपये तक के MoveOS फीचर्स, 7,000 रुपये की 8 साल की बैटरी वारंटी और 3,000 रुपये का हाइपरचार्जिंग क्रेडिट शामिल है.
पुराने ग्राहकों को रेफरल बोनस
नए ग्राहकों के लिए डिस्काउंट और बेनिफिट के अलावा ओला ने पुराने ग्राहकों को रेफरल बोनस देने का भी ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि इसके तहत ग्राहकों को प्रति रेफरल 3,000 रुपये तक मिलेंगे. इसके साथ ही एस1 जिसे पुराना ग्राहक रेफर करेगा, उसे 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. हालांकि, रेफरल बोनस एक व्यक्ति को केवल 5 बार ही मिल सकता है. इसके अलावा शीर्ष 100 रेफरिंग समुदाय सदस्यों को ओला अलगे से 11,11,111 रुपये के पुरस्कार देगी.
बाजार हिस्सेदारी में गिरावट फिर भी सेल्स में किंग
वाहन पोर्टल ये मिले आंकड़ों के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर में 23,965 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे. अगर महीने दर महीने के लिहाज से देखा जाए, तो यह कंपनी की बिक्री में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है. आलो की कंपटीटर बाजाज ऑटो ने पिछले महीने ई-चेतक की 18,933 यूनिट्स बेचीं. टीवीएस ने आईक्यूब की 17,865 यूनिट्स बेचीं. ओला ने इस साल मार्च में 52,000 से अधिक यूनिट्स बेची थी. हालांकि, गिरावट के बाद भी ओला बाजार में शीर्ष पर है.