इस साल भारत आएंगे एलन मस्क, PM मोदी से बातचीत के बाद खुद ट्वीट कर दी जानकारी
Elon Musk ने शनिवार को Pm Modi से बातचीत के बाद खुशी जताई और कहा कि वे इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हैं. शुक्रवार को दोनों के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर चर्चा हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Elon Musk to Visit India: बीते शुक्रवार को मस्क और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई जिसके बाद आज यानी शनिवार, 19 अप्रैल को एलन मस्क ने पीएम मोदी से बात करने का मौका मिलने पर खुशी जताई है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने इस बातचीत को सम्मान की बात बताया. मस्क ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी जिसमें उन्होंने बताया कि वे भारत आने वाले हैं. उन्होंने लिखा कि, “मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए उत्सुक हूं!”
दरअसल शुक्रवार को पीएम मोदी ने एलन मस्क से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर कई संभावनाओं पर बातचीत की है. मस्क के साथ बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “एलन मस्क से बात हुई और हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे विषय भी शामिल थे जो हमने इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में अपनी बैठक के दौरान कवर किए थे. हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की है”. मोदी ने आगे कहा, “भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
खबरों के अनुसार, टेस्ला भारतीय बाजार में एंट्री करने के करीब है, जबकि एलन मस्क की स्टारलिंक भी विस्तार पर नजर रख रही है. कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में स्टारलिंक के अधिकारियों से उनकी तकनीक, साझेदारी और निवेश योजनाओं पर चर्चा की थी.
हालांकि, जियो और एयरटेल ने स्टारलिंक सेवाओं के लिए स्पेसएक्स के साथ समझौते किए हैं, लेकिन सुरक्षा और स्पेक्ट्रम पर सरकारी मंजूरी लंबित होने के कारण ऑपरेशन अभी भी रुका हुआ है. 6,750 से अधिक सैटेलाइट के साथ स्टारलिंक को बाजार में एक बड़ा बदलाव लाने वाला माना जा रहा है, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम नीतियों पर चिंता जताई है.
Latest Stories

Delhivery-Ecom Express डील को CCI मंजूरी की दरकार, 1400 करोड़ के सौदे से सेक्टर में आएगा बूस्ट

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर तैयारी तेज, 19 चैप्टर का टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज तैयार; 23 अप्रैल से होगी बातचीत

RBI का गोल्ड रिजर्व 1 हफ्ते में 12000 करोड़ रुपये बढ़ा, सोने की कीमत हुई 98 हजार के पार
