एलन मस्क ने रचा इतिहास, 400 अरब डॉलर पहुंची नेटवर्थ… एक झटके में कहां से आ गया इतना पैसा?
एलन मस्क की 400 अरब डॉलर की संपत्ति पर अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य का भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है. खासतौर से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव के बाद राजनीतिक रूप से भी उन्हें सपोर्ट मिला है. मस्क को ट्रंप के प्रशासन में शामिल किया गया है.
स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की कुल संपत्ति 400 अरब डॉलर (लगभग 33,938 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई है. एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स में एक महत्वपूर्ण इनसाइडर शेयर बिक्री के बाद मस्क की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिली है. इस बिक्री ने उनकी संपत्ति में लगभग 50 बिलियन डॉलर जोड़ा है, जिसके मस्क की नेटवर्थ 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है.
कंपनी की वैल्यूएशन
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में इनसाइडर शेयर बिक्री में स्पेसएक्स ने कर्मचारियों और कंपनी के इंटरनल लोगों से 1.25 अरब डॉलर तक के शेयर खरीदे. इस लेन-देन ने स्पेसएक्स की वैल्यूएशन को लगभग 350 अरब डॉलर तक बढ़ा दिया, जिससे ग्लोबल लेवल पर सबसे वैल्यूएबल निजी स्टार्टअप के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है. एलन मस्क की 400 अरब डॉलर की संपत्ति पर अमेरिका के राजनीतिक परिदृश्य का भी महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है. खासतौर से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव के बाद राजनीतिक रूप से भी उन्हें सपोर्ट मिला है. मस्क को ट्रंप के प्रशासन में शामिल किया गया है. एलन मस्क को ट्रंप प्रशासन में सरकारी एफिशिएंसी विभाग का सह-प्रमुख नियुक्त किया गया है.
निवेशकों को उम्मीद
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क की अगुआई वाली टेस्ला के शेयरों में लगभग 65 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके शेयर 415 डॉलर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए हैं. निवेशकों को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन ऑटोमैटिक कारों के लिए नियमों को असान बनाएगा और टेस्ला के प्रतिस्पर्धियों को लाभ पहुंचाने वाले टैक्स क्रेडिट को समाप्त करेगा.
कैसे शुरू हुई थी स्पेसएक्स और टेस्ला
साल 2002 की शुरुआत में मस्क ने पेपाल की बिक्री से 100 मिलियन डॉलर के साथ स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज या स्पेसएक्स नाम से एक कंपनी की स्थापना की थी. इसके छह साल बाद उन्होंने अपनी संपत्ति एक नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में निवेश कर दी दी और फिर 2008 में वे इसके सीईओ बन गए. लेकिन इसी साल मस्क दिवालिया भी हो गए. फिर 2009 में एक बड़ा बदलाव तब आया जब स्पेसएक्स को नासा के साथ 1.5 बिलियन डॉलर का कॉन्टॅक्ट मिला और टेस्ला को नए निवेशक मिल गए.
हालांकि, उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण अधिग्रहण अक्टूबर 2022 में किया, जब कई महीनों की उठापटक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया.