इधर भारत का उड़ाया सैटेलाइट, उधर मस्क हुए मालामाल, एक दिन में कमा लिए 100000 करोड़
इस सैटेलाइट के लॉन्च के साथ ही एलन मस्क की नेटवर्थ में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला. हालांकि, उनकी संपत्ति टेस्ला के शेयरों में आई तेजी के चलते बढ़ी है.
Elon Musk Net Worth: भारत की सबसे एडवांस्ड सैटेलाइट जीसैट-एन2 कम्युनिकेश को एलन मस्क के स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट से मंगलवार की आधी रात को लॉन्च किया गया. इस सैटेलाइट के जरिए दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवाएं और पैसेंजर विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी. 4700 किलो वजनी सैटेलाइट को 14 साल के मिशन के लिए तैयार किया गया है. इसे जियो स्टेशनरी ट्रांसफर ऑर्बिट से स्थापित किया गया है. इस सैटेलाइट के लॉन्च के साथ ही एलन मस्क की नेटवर्थ में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला. हालांकि, उनकी संपत्ति टेस्ला के शेयरों में आई तेजी के चलते बढ़ी है.
दूरदराज इलाकों में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा
यह पहला मौका है, जब इसरो ने किसी अमेरिकी बिजनेस कंपनी के जरिए अपने कम्युनिकेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा है. दरअसल, भारतीय रॉकेट्स में 4 टन से अधिक वजन वाले सैटेलाइट को लॉन्च करने की क्षमता नहीं है. इसलिए स्पेसएक्स की मदद लेनी पड़ी. कक्षा में स्थापित किए जाने के बाद इसरो के मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी से नियंत्रित किया जाएगा.
इस सैटेलाइट के जरिए 48Gpbs की स्पीड से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. साथ ही अंडमान-निकोबार आईलैंड, जम्मू-कश्मीर और लक्षद्वीप सहित दूरदराज के भारतीय इलाकों में कम्युनिकेशन की सेवाएं मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: NTPC Green IPO हॉट, फिर क्यों GMP ठंडा, निवेश से पहले जान लें कंपनी की ताकत और कमजोरी
टेस्ला के शेयरों में तेजी और मस्क की संपत्ति में उछाल
दूसरी तरफ टेस्ला के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इसके शेयर Nasdaq पर 5.62 फीसदी की तेजी के साथ 338.74 अमेरिकी डॉलर पर क्लोज हुए. एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब 12.9 अरब अमेरिकी डॉलर (1 लाख करोड़ से अधिक) का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के साथ मस्क की संपत्ति 326 अरब डॉलर हो गई है. मस्क के नेटवर्थ में यह बढ़ोतरी सिर्फ एक दिन में हुई है. 18 नवंबर को उनकी कुल संपत्ति 313 अरब डॉलर के करीब थी.
हाल ही में अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कुल नेटवर्थ तीन साल में पहली बार 300 अरब डॉलर को पार पहुंच गई, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के बाद उनकी कंपनी टेस्ला की बढ़ी वैल्यू का भी योगदान है.
कैसे शुरू हुई थी स्पेसएक्स और टेस्ला
साल 2002 की शुरुआत में मस्क ने पेपाल की बिक्री से 100 मिलियन डॉलर के साथ स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज या स्पेसएक्स नाम से एक कंपनी की स्थापना की थी. इसके छह साल बाद उन्होंने अपनी संपत्ति एक नई इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में निवेश कर दी दी और फिर 2008 में वे इसके सीईओ बन गए. लेकिन इसी साल मस्क दिवालिया भी हो गए. फिर 2009 में एक बड़ा बदलाव तब आया जब स्पेसएक्स को नासा के साथ 1.5 बिलियन डॉलर का कॉन्टॅक्ट मिला और टेस्ला को नए निवेशक मिल गए.
ट्विटर का अधिग्रहण
इसके बाद फिर मस्क ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, क्योंकि मस्क ने ओपनएआई, सोलरसिटी और द बोरिंग कंपनी जैसे कई वेंचर की शुरुआत की. हालांकि, उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण अधिग्रहण अक्टूबर 2022 में किया, जब कई महीनों की उठापटक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया.
क्या है फाल्कन 9 रॉकेट की खासियत?
स्पेसएक्स कंपनी का फाल्कन 9 रॉकेट अंतरिक्ष अभियानों में नई क्रांति ला चुका है. यह रॉकेट न केवल अपनी तकनीकी क्षमताओं के लिए जाना जाता है, बल्कि इसकी किफायती लागत और दोबारा उपयोगिता ने इसे वैश्विक स्तर पर अंतरिक्ष अभियानों के लिए पसंदीदा आप्शन बना दिया है. इस रॉकेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है. रॉकेट लॉन्च के बाद इसका पहला चरण (फर्स्ट स्टेज) वापस धरती पर लाकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे मिशन की लागत में भारी कमी आती है.