एलन मस्क के डूब गए 8408286250000 रुपये, गिरावट नेपाल-म्यांमार की GDP से भी ज्यादा
Elon Musk की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट आई है, जिसमें उन्होंने 96.5 अरब डॉलर गंवाए हैं. यह गिरावट टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट के कारण हुई है जिसके बाद उनकी संपत्ति 9 अरब डॉलर गिर गई. मस्क की संपत्ति में आई गिरावट नेपाल और म्यांमार की जीडीपी से भी ज्यादा है. इसके बावजूद मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.

Elon Musk Networth Fall: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति यानी नेटवर्थ में बड़ी गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, इस साल अब तक मस्क की संपत्ति 96.5 अरब डॉलर घट गई है. यह रुपये में लगभग 8408286250000 रुपये यानी 8.40 लाख करोड़ होगा. एक दिन पहले मस्क की संपत्ति में 9 अरब डॉलर से ज्यादा गिर गई है. मस्क की संपत्ति में नेपाल, म्यांमार की जीडीपी से भी ज्यादा गिरावट हो गई है.
ये गिरावट चर्चा का विषय इसलिए है क्योंकि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ काफी तेजी से बढ़ गई थी लेकिन अब उतनी ही तेजी से गिर रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ 336 अरब डॉलर है. संपत्ति में आई इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी मस्क पहले नंबर पर ही है. दूसरे नंबर पर फिलहाल मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं जिनकी संपत्ति 226 अरब डॉलर है और तीसरे नंबर पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोज हैं जिनकी नेटवर्थ 225 अरब डॉलर है.

क्यों गिर रही मस्क की नेटवर्थ?
दरअसल मंगलवार, 4 मार्च को टेस्ला के शेयरों में आई बड़ी गिरावट की वजह से उन्हें उनकी सपंत्ति में गिरावट आई, एक दिन पहले जब शेयर गिरे तो उनकी नेटवर्थ 9.10 अरब डॉलर से गिर गई और इसी के साथ साल 2025 में मस्क ने 96.5 अरब डॉलर गंवा दिए.
मस्क के पास टेस्ला की लगभग 13 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके पास 2018 के कंपनसेशन पैकेज से 304 मिलियन स्टॉक ऑप्शन भी हैं. पिछले 5 दिन में टेस्ला का शेयर 10 फीसद से अधिक टूटा है और एक महीने में 30 फीसदी गिरा. इससे पहले मस्क की नेटवर्थ 400 अरब डॉलर से ज्यादा थी.
मस्क का नुकसान नेपाल-म्यांमार की GDP से ज्यादा
IMF के 2025 के जीडीपी आउटलुक के अनुसार, कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा एनल मस्क को पिछले दो महीनों में नुकसान हो गया है. म्यांमार की जीडीपी का आउटलुक 65 अरब डॉलर है. वहीं नेपाल की जीडीपी 48 अरब डॉलर है. वहीं मॉरीशस और यमन की जीडीपी 18 अरब डॉलर है.
Latest Stories

Tariff War: ट्रंप की धमकियों पर वाणिज्य मंत्रालय की दो टूक, निर्यातकों के हितों की रक्षा करेगा भारत

2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत, ग्लोबल जीडीपी में बढ़ेगा हिस्सा : मॉर्गन स्टेनले

Gold Rate Today: सर्वाेच्च शिखर पर सोने का भाव, 1,000 रुपये महंगी हुई चांदी
