Elon Musk के हाथ से उड़ गई Twitter की चिड़िया, जानें कितने में बिका आइकॉनिक ब्लू बर्ड लोगो

Elon Musk के X की वैल्यू फिर 44 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकती है. वहीं, Twitter का आइकॉनिक ‘ब्लू बर्ड’ लोगो नीलामी में लाखों में बिका. आखिर Musk की रणनीति क्या है और इससे X को क्या फायदा होगा? जानिए पूरी खबर.

Twitter के लोगो की नीलामी! Image Credit: Nikolas Kokovlis/NurPhoto via Getty Images

Twitter का मशहूर ‘ब्लू बर्ड’ लोगो, जिसे एलन मस्क ने कंपनी के रीब्रांडिंग के दौरान हटा दिया था, अब नीलामी में 34,375 डॉलर (करीब 28.5 लाख रुपये) में बिक चुका है. यह ब्लू बर्ड का यह लोगो फिजीकल तौर पर 12 फीट x 9 फीट आकार का और 254 किलोग्राम वजनी था. समाचार एजेंसी AP के जरिए नीलामी की जानकारी मिली. हालांकि, नीलामी करने वाली कंपनी RR Auction ने इसके खरीदार का नाम सार्वजनिक नहीं किया है.

Twitter से X तक: Musk का बड़ा बदलाव

रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, Elon Musk ने जब 2022 में 44 बिलियन डॉलर में Twitter खरीदा, तब उन्होंने इसे X के रूप में रीब्रांड किया. इसके बाद उन्होंने कंपनी के पुराने प्रतीकों और वस्तुओं की नीलामी कर दी. पहले भी Twitter की मेमोरैबिलिया, किचन इक्विपमेंट और ऑफिस फर्नीचर जैसी कई चीजें बेची जा चुकी हैं.

Twitter के लोगो के अलावा इस नीलामी में कई अन्य ऐतिहासिक तकनीकी वस्तुएं भी ऊंची कीमतों पर बिकीं

X के लिए 44 बिलियन डॉलर जुटाने की योजना

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk की X (पूर्व Twitter) निवेशकों से 44 बिलियन डॉलर जुटाने की बातचीत कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि Musk ने 2022 में भी Twitter को इसी कीमत पर खरीदा था. हालांकि, Musk के अधिग्रहण के बाद कई बड़े निवेशकों, खासकर Fidelity Investments ने X के मूल्यांकन को काफी घटा दिया था क्योंकि कंपनी को विज्ञापनदाताओं को बनाए रखने में संघर्ष करना पड़ा.

डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद मस्क की कंपनियों की वैल्यू में उछाल आया है. मस्क और ट्रंप के संबंधों की मजबूती के चलते एक्स पर कुछ स्पॉन्सर वापस लौटे हैं. इससे X की राजस्व वृद्धि की संभावनाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं BYD के मालिक, जिसने किया है एलन मस्क के नाक में दम

बैंक भी X पर दांव लगाने को तैयार

Morgan Stanley के नेतृत्व में कई बैंकों ने मस्क के 44 बिलियन डॉलर के सौदे का समर्थन किया था. हाल ही में, इन बैंकों ने 13 बिलियन डॉलर के ऋण का एक बड़ा हिस्सा फंड मैनेजर्स को बेचा, जो X के बढ़ते राजस्व और वित्तीय सुधार की संभावना पर दांव लगा रहे हैं. मस्क की रणनीतियों और निवेशकों की बढ़ती रुचि के चलते X की मूल्यांकन में सुधार होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, कंपनी को अभी भी विज्ञापनदाताओं का पूरा विश्वास जीतना होगा ताकि वह फिर से ट्विटर के पुराने वैल्यूएशन को बरकरार रख सके.