भारत में जल्द सस्ती होगी डायबिटीज की यह दवा, 60 रुपये की जगह सिर्फ 9 रुपये में मिलेगी
Diabetes Medicine: भारत में एम्पाग्लिफ्लोजिन की कीमत 60 रुपये से घटकर 9 रुपये प्रति टैबलेट हो जाएगी, क्योंकि मैनकाइंड फार्मा, टोरेंट और ल्यूपिन जैसी कंपनियां किफायती वर्जन पेश कर रही हैं. इससे 10 करोड़ से अधिक रोगियों को मदद मिलेगी.

Diabetes Medicine: भारत में डायबिटीज देखभाल में बड़े बदलाव की संभावना है, क्योंकि घरेलू दवा कंपनियां एम्पाग्लिफ्लोजिन की कम लागत वाली जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम 11 मार्च को बोह्रिंगर इंगेलहेम (Boehringer Ingelheim) के पेटेंट की समाप्ति के बाद उठाया गया है, जिससे व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली डायबिटीज की दवा के किफायती विकल्पों के लिए रास्ता खुल गया है.
कितनी घट सकती है कीमत?
रिपोर्ट के अनुसार, मैनकाइंड फार्मा, टोरेंट, एल्केम, डॉ रेड्डीज और ल्यूपिन जैसी प्रमुख दवा बनाने वाली कंपनियां कुछ ही दिनों में जेनेरिक दवाएं पेश करने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार, बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी मैनकाइंड फार्मा, एम्पाग्लिफ्लोजिन को इनोवेटर की 60 रुपये प्रति टैबलेट की कीमत के दसवें हिस्से पर पेश करने की योजना बना रही है. ज्यादातर जेनेरिक वर्जन की कीमत 9-14 रुपये प्रति टैबलेट हो सकती है. इससे लाखों रोगियों के खर्च में कमी आएगी.
डायबिटीज की दवा का मार्केट
भारत में डायबिटीज की दवा का बाजार 2021 में 14,000 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 20,000 करोड़ रुपये हो गया है, जिससे इसकी अफोर्डेबिलिटी एक महत्वपूर्ण फैक्टर बन गई है. बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अपने वर्जन की कीमत इनोवेटर की कीमत के दसवें हिस्से पर रखने की योजना बनाई है.
जर्मन दवा कंपनी बोह्रिंजर इंगेलहेम का पेटेंट 11 मार्च को समाप्त हो रहा है, जिससे भारतीय कंपनियों को अपने ब्रांड के तहत दवा पेश करने की अनुमति मिल गई.
भारतीय डायबिटीज से पीड़ितों की संख्या
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अनुसार, 10.1 करोड़ भारतीय डायबिटीज से पीड़ित हैं. इसलिए प्रभावी और सस्ती दवा बहुत जरूरी है. एम्पैग्लिफ्लोजिन, एक SGLT2 अवरोधक है, जो डायबिटीज और इसकी जटिलताओं को प्रबंधित करने में मदद करता है, जिसमें हार्ट फेल और क्रोनिक किडनी रोग शामिल हैं.
Latest Stories

IndusInd Bank इंटरनल रिव्यू में सामने आईं बड़ी खामियां, 2.35 फीसदी तक घटेगी बैंक की नेट वर्थ

इन शहरों में मिलेगा IKEA का फर्नीचर, एक क्लिक पर घर बैठे होगी डिलीवरी

अप्रैल-जनवरी के बीच पकड़ी गई 1.95 लाख करोड़ की GST चोरी, जानें- कैसे काम कर रही है टीम
