EPFO से नवंबर में जुड़े 14.63 लाख मेंबर्स, नए युवा सदस्यों की संख्या 4.81 लाख
एम्प्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) में 14.63 लाख मेंबर जुड़े हैं, जिसमें नए मेंबर 8.74 लाख हैं. अगर सालाना आधार पर देखें तो इसमें 4.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अक्टूबर 2024 से तुलना करें तो नवंबर 2024 में 9.07 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसमें शीर्ष पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर 59.42 फीसदी मेंबर जुड़े हैं.
एम्प्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) से नवंबर 2024 में 14.63 लाख मेंबर्स जुड़े हैं. मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट ने इसका आंकड़ा जारी किया है. अगर अक्टूबर 2024 से तुलना करें तो नवंबर 2024 में EPFO मेंबर्स की संख्या में 9.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 4.88 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
8.74 लाख नए मेंबर
नवंबर में EPFO ने लगभग 8.74 लाख नए मेंबर को एनरोल किया है, जो अक्टूबर 2024 की तुलना में 16.58 फीसदी अधिक है. वहीं, सालाना आधार पर इसमें 18.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के अनुसार, रोजगार के बढ़ते अवसरों, कर्मचारियों की बढ़ती जागरूकता और EPFO के आउटरीच प्रोग्राम के कारण नए मेंबर की संख्या में इजाफा हो रहा है.
18-25 के 4.81 लाख नए मेंबर जुड़े
18-25 उम्र वर्ग के लगभग 4.81 लाख नए मेंबर जुड़े, जो नवंबर 2024 में जोड़े गए कुल नए मेंबर का 54.97 प्रतिशत है. अक्टूबर 2024 की तुलना में इसमें 9.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नवंबर में 18-25 साल के मेंबर के लिए नेट पेरोल डेटा लगभग 5.86 लाख था, जो अक्टूबर की तुलना में 7.96 फीसदी की बढ़ोतरी को दिखाता है. मंत्रालय के अनुसार, इससे पता चलता है कि इसमें शामिल होने वाले ज्यादातर लोग युवा हैं, विशेषकर वे जो पहली बार नौकरी की तलाश कर रहे हैं.
2.40 लाख महिलाएं
नवंबर में जोड़े गए कुल नए मेंबर में से लगभग 2.40 लाख महिलाएं हैं, जो अक्टूबर के मुकाबले 14.94 फीसदी की बढ़ोतरी है. वहीं, सालाना आधार पर इसमें 23.62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: Samsung के नए नवेले Galaxy S25 का नोएडा में होगा निर्माण, जानें नए मॉडल की कीमत
5 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी वाले राज्य
शीर्ष पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मेंबर की बढ़ोतरी लगभग 59.42 प्रतिशत है, जिसमें नवंबर के दौरान कुल मिलाकर लगभग 8.69 लाख मेंबर जोड़े गए. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में 5 फीसदी से ज्यादा मेंबर की बढ़ोतरी हुई है.