यूरोपीय यूनियन 14 जुलाई तक अमेरिका पर नहीं लगाएगा जवाबी टैरिफ, बातचीत के लिए उठाया ये कदम

EU Tariff: 2 अप्रैल को ट्रंप के व्यापक टैरिफ के हिस्से के रूप में यूरोपीय संघ पर 20 फीसदी की दर से टैक्स लगाया गया था. यूरोपीय संघ ने कहा कि वह अभी भी 20 फीसदी शुल्क पर अपनी प्रतिक्रिया तैयार कर रहा है, हालांकि ब्रुसेल्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह जवाबी टैरिफ से बचना पसंद करेगा.

यूरोपीय संघ ने टैरिफ पर लगाई रोक. Image Credit: Getty image

EU Tariff: यूरोपीय संघ ने अमेरिकी सामानों पर अपने जवाबी टैरिफ को 14 जुलाई तक स्थगित कर दिया है. यूरोपीय संघ ने कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत के लिए समय देने के लिए 21 अरब यूरो के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को फिलहाल टाल दिया है. 2 अप्रैल को ट्रंप के व्यापक टैरिफ के हिस्से के रूप में यूरोपीय संघ पर 20 फीसदी की दर से टैक्स लगाया गया था, उसके एक सप्ताह बाद ट्रंप ने इसे 90 दिनों के लिए के लिए स्थगित कर दिया था.

प्रभावी है बेसिक अमेरिकी टैरिफ

जवाब में पिछले सप्ताह यूरोपीय संघ ने अमेरिकी स्टील, एल्युमीनियम और कार आयात पर अपने खुद के काउंटर-टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है. हालांकि, उन वस्तुओं पर बेसिक अमेरिकी टैरिफ अभी भी प्रभावी हैं. यूरोपीय आयोग ने कहा कि यूरोपीय संघ का यह विराम मंगलवार को कानूनी रूप से प्रभावी होगा. यूरोपीय संघ के ट्रेड प्रमुख मारोस सेफकोविक 90 दिन पूरे होने से पहले समझौते की उम्मीद में अमेरिकी समकक्षों के साथ बातचीत के लिए सोमवार को वाशिंगटन में थे.

जवाबी टैरिफ से बचना पसंद करेगी यूरोपीय संघ

यूरोपीय संघ ने कहा कि वह अभी भी 20 फीसदी शुल्क पर अपनी प्रतिक्रिया तैयार कर रहा है, हालांकि ब्रुसेल्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह जवाबी टैरिफ से बचना पसंद करेगा. आयोग ने कहा कि यूरोपीय संघ अमेरिकी शुल्कों को अनुचित और नुकसानदायक मानता है, जिससे दोनों पक्षों के साथ-साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी आर्थिक नुकसान होने का खतरा है.

वॉन डेर लेयेन ने दी थी चेतावनी

10 फरवरी को अमेरिका ने ऐलान किया था कि वह स्टील और एल्युमीनियम तथा डेरिएटिव प्रोडक्ट्स के आयात पर 25 फीसदी शुल्क लगाएगा. राष्ट्रपति वॉन डेर लेयेन ने तुरंत चेतावनी दी कि इस तरह के टैरिफ व्यापार के लिए बुरे हैं उपभोक्ताओं के लिए और भी बुरे हैं. इससे यूरोपीय संघ की ओर से एक दृढ़ और प्रोपोर्शनेट प्रतिक्रिया शुरू हो जाएगी. ये अमेरिकी टैरिफ 12 मार्च को लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के चलते डूबे अंबानी-अडानी के लाखों करोड़, 2025 में भारतीय अरबपतियों के 2.6 लाख करोड़ साफ