फेडरल रिजर्व प्रमुख पॉवेल बोले- ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका में बढ़ेगी महंगाई, धीमी आर्थिक ग्रोथ की आशंका
Tariff Impact on US Economy: फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने वर्जीनिया के आर्लिंगटन में दिए गए अपने भाषण में कहा कि महंगाई दर कहीं समस्या न बन जाए., इसपर ध्यान देना हमारी जिम्मेजारी है. ऐसा हो सकता है कि फेडरल रिजर्व आने वाले महीनों में अपनी प्रमुख ब्याज दर को बरकरार रखे.
Tariff Impact on US Economy: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने शुक्रवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के नए शुल्क लगाने से महंगाई दर बढ़ने और आर्थिक ग्रोथ में नरमी आने की आशंका है. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व कीमतों में वृद्धि को अस्थायी रखने पर ध्यान केंद्रित करेगा. पॉवेल ने अपनी लिखित टिप्पणी में कहा कि सीमा शुल्क और अर्थव्यवस्था एवं मुद्रास्फीति पर उसके प्रभाव ‘उम्मीद से कहीं अधिक’ हैं. उन्होंने कहा कि आयात पर लगाए गए टैरिफ से महंगाई दर में कम-से-कम अस्थायी वृद्धि होने की बहुत अधिक आशंका है, लेकिन प्रभाव अधिक स्थायी होने के भी आसार हैं.
ब्याज दर में नहीं हो सकता है बदलाव
फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने वर्जीनिया के आर्लिंगटन में दिए गए अपने भाषण में कहा कि हमारा दायित्व यह सुनिश्चित करना है कि मूल्य स्तर में एक बार की वृद्धि एक स्थायी मुद्रास्फीति की समस्या न बन जाए. पॉवेल का मुद्रास्फीति पर ध्यान देना इस बात का संकेत है कि फेडरल रिजर्व आने वाले महीनों में अपनी प्रमुख ब्याज दर को लगभग 4.3 फीसदी पर अपरिवर्तित रखेगा.
अगर ऐसा होता है, तो अमेरिकी शेयर मार्केट के निवेशकों को निराशा हाथ लग सकती है. क्योंकि वो इस साल ब्याज दर में बड़ी कटौती की आस लगाए बैठे हैं.
अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि सीमा शुल्क अर्थव्यवस्था को कमजोर करेंगे. संभवत नई भर्तियों को खतरे में डालेंगे और कीमतों को बढ़ाएंगे. ऐसा होने पर फेडरल रिजर्व अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ब्याज दरों में कटौती कर सकता है या मुद्रास्फीति से निपटने के लिए दरों को अपरिवर्तित या बढ़ोतरी भी कर सकता है.
शेयर मार्केट में गिरावट
हालांकि, पॉवेल की इन टिप्पणियों से ऐसा लगता है कि फेडरल रिजर्व ज्यादातर महंगाई दर पर ही ध्यान केंद्रित करेगा. पॉवेल की यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा कई देशों पर व्यापक सीमा शुल्क लगाने के दो दिन बाद आई है. इसके बाद अमेरिका और विदेशी शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है.