कौन हैं FIITJEE के बॉस DK , जिनके कारण 12 हजार छात्रों का टूटा IIT, NEET का सपना; अब पड़ी ED की रेड

FIITJEE के संस्थापक डीके गोयल पर ED ने 24 मार्च को 10 ठिकानों पर छापा मारा. यह कार्रवाई कोचिंग सेंटर के अचानक बंद होने और हजारों छात्रों से धोखाधड़ी की शिकायतों के चलते की गई. दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में सेंटर बंद होने से 12,000 से ज्यादा छात्रों का IIT और NEET का सपना अधर में लटक गया है.

FIITJEE के संस्थापक डीके गोयल पर ED ने 24 मार्च को 10 ठिकानों पर छापा मारा. Image Credit: social media

ED raid on FIITJEE: कोचिंग संस्था FIITJEE के मालिक डीके गोयल के ठिकानों पर 24 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. यह कार्रवाई छात्रों और अभिभावकों से धोखाधड़ी की शिकायतों के आधार पर की गई है. ईडी ने डीके गोयल से जुड़े 10 ठिकानों पर रेड डाली. आरोप है कि FIITJEE ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहरों में अचानक अपने कोचिंग सेंटर बंद कर दिए. FIITJEE के इस अचानक फैसले से 12,000 से ज्यादा छात्र, जो IIT और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें थे उनकी भविष्य अधर में लटक गया है.

रेवेन्यू में भारी गिरावट

Entrackr की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कभी करीब 3,000 करोड़ रुपये वैल्यूएशन वाली FIITJEE का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 में 99 फीसदी तक गिर गया था. हालांकि, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने कुछ रिकवरी की और 481 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. लेकिन इसके साथ ही कंपनी को 71 करोड़ रुपये का घाटा भी हुआ. Tracxn की रिपोर्ट बताती है कि कंपनी का आकार 5 फीसदी की CAGR (वार्षिक गिरावट दर) से सिकुड़ रहा है.

करोड़ों में है कमाई

FIITJEE की कमाई का बड़ा हिस्सा उसकी शैक्षणिक सेवाओं से आता है. जिसमें 244.6 करोड़ रुपये कंपनी ने शैक्षिक गतिविधियों से कमाए और 122.5 करोड़ रुपये एडमिशन फीस के रूप में जुटाए. इसके अलावा बाकी रेवेन्यू स्टडी मैटेरियल और अन्य सोर्स से भी होती है. यह आंकड़े वित्त वर्ष 2021 के हैं, जब कंपनी का कुल रेवेन्यू 461 करोड़ रुपये था.

लाखों छात्रों से जुड़ा नेटवर्क

FIITJEE की फ्रैंचाइजी वेबसाइट के अनुसार, देशभर के 41 शहरों में उनके कोचिंग सेंटर हैं. हर शहर में कंपनी का दावा है कि 20,000 से लेकर 3 लाख छात्र उसके साथ जुड़े हुए हैं. इस आधार पर FIITJEE के साथ 8.2 लाख से लेकर 1.23 करोड़ छात्रों का जुड़ाव बताया गया है. हालांकि, इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है.

ये भी पढ़ें- ED की FIITJEE के मालिक DK गोयल और कोचिंग सेंटर्स पर छापेमारी, हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का है आरोप

खुद IITn है डीके गोयल

FIITJEE की शुरुआत 1992 में दिल्ली से हुई थी. इसके संस्थापक डीके गोयल खुद IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने अकेले दम पर पहला कोचिंग सेंटर शुरू किया और फिर फ्रैंचाइजी मॉडल के जरिए देशभर में इसका विस्तार किया.