10 साल में टीचरों को 100 करोड़ कमाने का दावा करती थी FIITJEE, देती थी इतना सैलरी, एड वायरल

FIITJEE के कई सेंटर जैसे नोएडा, गाजियाबाद, और पटना अचानक बंद हो गए, जिससे छात्रों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है. घटना के बीच संस्था का एक पुराना विज्ञापन वायरल हो रहा जिसमें वह अपनी टीचरों को करोड़ों कमाने का ऑफर दे रही है. जानते हैं की क्या है पूरा मामला.

संस्था का एक पुराना विज्ञापन वायरल हो रहा जिसमें वह अपनी टीचरों को करोड़ों कमाने का ऑफर दे रही है

FIITJEE के नोएडा, गाजियाबाद और पटना सहित कई सेंटर अचानक बंद हो गए हैं, जिससे इन कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब JEE Main की परीक्षाएं जारी हैं और JEE Advanced व NEET जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं कुछ महीनों में होने वाली हैं. FIITJEE ने बताया कि सेंटर बंद होने का कारण कई टीचरों का सामूहिक इस्तीफा है. इन विवादों के बीच कोचिंग का एक पुराना विज्ञापन वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया था कि संस्थान के साथ जुड़ने वाले टीचर करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.

क्या है मामला

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, FIITJEE ने 24 जनवरी 2023 को एक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें संस्था ने IIT, IIM सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से पास आउट कैंडिडेट्स का जिक्र करते हुए संस्था से जुड़ने और असाधारण टीचर बनने पर सात साल में ₹100 करोड़ तक कमाने की बात कही थी. वहीं, बिजनेस ट्रैक पर काम करने वालों के लिए दावा किया गया था कि संस्थापक से भी अधिक संपत्ति अर्जित करते हुए 7-10 साल में ₹1,000 करोड़ तक की संपत्ति बनाई जा सकती है. इस विज्ञापन में क्लास के हिसाब से बताया गया था कि कौन कितना पैसा कमा सकता है.

टीचर्स के लिए सैलरी डिटेल्स

क्लास 6-8 (IOQM, ओलंपियाड, NTSE)

  • अच्छा टीचर: ₹10 लाख
  • बहुत अच्छा टीचर: ₹18 लाख
  • एक्सीलेंट टीचर: ₹28 लाख
  • एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी: ₹55 लाख

क्लास 9-10 (ओलंपियाड, बोर्ड परीक्षाएं, JEE Mains)

  • अच्छा टीचर: ₹15 लाख
  • बहुत अच्छा टीचर: ₹25 लाख
  • एक्सीलेंट टीचर: ₹40 लाख
  • एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी: ₹75 लाख

क्लास 11-12 और 12वीं पास (JEE Mains, JEE Advanced, बोर्ड परीक्षाएं)

  • अच्छा टीचर: ₹30 लाख
  • बहुत अच्छा टीचर: ₹50 लाख
  • एक्सीलेंट टीचर: ₹1 करोड़
  • एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी: ₹2.5 करोड़

ये भी पढ़ें-कौन है FIITJEE का मालिक, जिसकी कंपनी से हजारों छात्र और मां-बाप हैं परेशान, जानें कितनी है कमाई?

टीचरों ने क्यों छोड़ा साथ

अचानक कई सेंटर बंद होने पर FIITJEE ने सफाई देते हुए बताया है कि टीचरों के सामूहिक इस्तीफे के चलते यह फैसला लिया गया है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संस्थान ने टीचरों को महीनों से सैलरी नहीं दी थी, जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दिया. FIITJEE के बंद होने से छात्रों और अभिभावकों में असमंजस की स्थिति है. अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और संस्थान के वादों की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं.