OYO और उसके फाउंडर पर दर्ज हुई FIR, 22 करोड़ के फर्जीवाड़े का इल्जाम, GST विभाग की भी नजर हुई टेढ़ी
OYO और उसके फाउंडर के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. इस पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप है. इसके खिलाफ जयपुर के एक रिसॉर्ट मालिक ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें 22 करोड़ के फर्जीवाड़े की बात सामने आई है, तो क्या है पूरा मामला जानें पूरी डिटेल.

OYO Fraud: होटल बुकिंग की प्रमुख कंपनी OYO और उसके फाउंडर रितेश अग्रवाल एक फिर मुसीबत में घिर गए हैं. उन पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश का आराेप है. इस सिलसिले में उनके खिलाफ जयपुर के अशोक नगर थाने में FIR भी दर्ज हुई है, जिसमें 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की फर्जी बुकिंग का इल्जाम लगाया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ओयो और उसके फाउंडर के खिलाफ जयपुर के संस्कार रिसॉर्ट्स के मालिक मदन जैन ने आरोप लगाया कि कंपनी ने फर्जी बुकिंग दिखाकर उनके कारोबार को आसमान पर पहुंचा दिया, लेकिन यह सब फर्जी है. जैन का कहना है कि 18 अप्रैल, 2019 को उनकी रिसॉर्ट और ओयो के बीच 12 महीने का करार हुआ था. इस दौरान ओयो के जरिए उन्हें सिर्फ 10.95 लाख रुपये की बुकिंग मिली, जिसका जीएसटी उन्होंने चुका दिया था, लेकिन ओयो ने कथित तौर पर 22.22 करोड़ रुपये की बुकिंग दिखा दी. ऐसे में उनके पास GST विभाग से रिसॉर्ट्स को 2.66 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है. जिसमें उन्हें टैक्स चुकाने और जुर्माना भरने को कहा गया है. जबकि असलियत में कहानी कुछ और है.
क्या है मामला?
संस्कार रिसॉर्ट्स के मालिक मदन जैन का आरोप है कि ओयो के जिस बुकिंग के चलते उन्हें जीएसटी नोटिस मिला है, असलियत में कुछ बुकिंग तो उस वक्त की हैं, जब रिसॉर्ट और ओयो के बीच कोई करार नहीं था. ओयो ने रिसॉर्ट के नाम पर हजारों फर्जी बुकिंग दिखाई जिससे उनका टर्नओवर बढ़ा हुआ दिखाया जा सके. इस मामले में ओयो की कंपनी ओरावेल स्टेज प्राइवेट लिमिटेड, रितेश अग्रवाल और कई अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और साजिश का केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी बेल्जियम में कर रहा था बड़ा खेल, अगर हिट हो जाता F+, भारत आने का बंद हो जाता रास्ता!
दूसरे होटलों के साथ भी हुआ फर्जीवाड़ा
ओयो के इस फर्जीवाड़े का शिकार महज संस्कार रिसॉर्ट्स ही नहीं बल्कि कई दूसरे होटल भी हुए हैं. होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान का आरोप है कि करीब 20 अन्य होटलों को भी ओयो की तरफ से कथित तौर पर बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए बिलों की वजह से जीएसटी नोटिस मिले हैं. ओयो का रिकॉर्ड पहले भी खराब रहा है. चार साल पहले राजस्थान के 125 होटलों ने ओयो के खिलाफ बगावत कर दी थी. तब होटलों के बाहर बैनर लगाए थे, जिन पर लिखा था कि वे ओयो की बुकिंग नहीं लेते हैं. ऐसे में दोबारा ओयो के फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने से होटल इसकी बुकिंग लेने से कतरा रहे हैं. हालांकि ओयो की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Latest Stories

Gold Rate Today: सातवें आसमान पर सोना, एक दिन में 1000 रुपए महंगा, दिल्ली से मुंबई तक के जानें रेट

महंगाई की डबल मार! आज से यूपी में महंगा हुआ CNG और PNG, जानें आपके शहर में कितने बढ़े दाम

IndusInd Bank में 1,979 करोड़ की गड़बड़ी से बड़े झटके की आशंका, नेटवर्थ में भारी नुकसान का अनुमान
