अंबानी और अडानी में हुई डील, इस प्रोजेक्ट में खरीदी 26 फीसदी हिस्सेदारी

देश के दो बड़े दिग्गज उद्योगपतियों, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, के बीच एक बड़ी डील हुई है. मुकेश अंबानी ने मध्य प्रदेश की बिजली परियोजना में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. 2024 में भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में अंबानी और अडानी का नाम शामिल है.

अंबानी-अडानी Image Credit: tv9 bharatvarsh

देश के दो बड़े उद्योगपति, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, के बीच एक महत्वपूर्ण डील हुई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गौतम अडानी की मध्य प्रदेश बिजली परियोजना में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और कैप्टिव यूज के लिए 500 मेगावाट बिजली के उपयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह दोनों अरबपतियों के बीच पहला व्यावसायिक सहयोग है. अडानी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, महान एनर्जी लिमिटेड (MEL), ने MEL के 10 रुपये फेस वैल्यू के पांच करोड़ इक्विटी शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को आवंटित करने पर सहमति जताई है.

पहली बार हुई साझेदारी

मुकेश अंबानी का साम्राज्य तेल और गैस से लेकर टेलीकॉम तक फैला हुआ है, जबकि अडानी समूह का ध्यान समुद्री बंदरगाहों, हवाई अड्डों, कोयला, खनन और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित है. रिन्यूएबल एनर्जी के अलावा, शायद ही ऐसा कोई अवसर आया हो जब दोनों एक-दूसरे के व्यापारिक रास्तों में आए हों.

अडानी 2030 तक दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोड्यूसर बनने की आकांक्षा रखते हैं, जबकि रिलायंस गुजरात के जामनगर में चार गीगाफैक्ट्रियां बना रहा है, जिनमें से प्रत्येक सोलर पैनल, बैटरी, ग्रीन हाइड्रोजन और फ्यूल सेल के लिए समर्पित होगी. वहीं, अडानी समूह सोलर मॉड्यूल, विंड टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर बनाने के लिए तीन गीगाफैक्ट्रियां बना रहा है.

जब अडानी समूह ने 5th जेनरेशन (5G) डेटा और वॉयस सर्विस के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लिया था, तब टकराव की संभावनाएं जताई गई थीं. हालांकि, अंबानी के विपरीत, अडानी ने 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा, जो सार्वजनिक नेटवर्क के लिए नहीं है.

यह भी पढ़ें: इन कंपनियों ने किया डिविडेंड, बोनस का ऐलान, सोमवार से इनके शेयरों पर रखें नजर

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति

2024 में भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में अंबानी और अडानी का नाम शामिल है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 119.5 बिलियन डॉलर है. वहीं, दूसरे स्थान पर गौतम अडानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 116 बिलियन डॉलर आंकी गई है.