बैंक कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला! जानें 5 डेज वीक की कब मिलेगी सौगात
हफ्ते में पांच दिन बैंकिंग वाली मांग पर विचार इस साल के लिए टाल दिया गया है. यानी मार्च 2026 तक इस मांग को पूरा किया जाएगा ऐसे आसार खत्म हो गए हैं. हालांकि IBA ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग पर अभी तक कोई अंतिम निर्णय भी नहीं लिया गया है.
Five Days Banking Update: बैंक कर्मचारी पिछले कई समय से हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए वे हड़ताल कर चुके हैं. उनकी इस मांग में इंडियन बैंक असोसिएशन (IBA) का भी समर्थन है. लेकिन अब ये खबरें चल रही हैं कि इस मांग को इस वित्त वर्ष में पूरा नहीं किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने संकेत दिया है कि हफ्ते में पांच दिन के लिए बैंकिंग को लेकर लेकर प्रस्ताव 2025-26 में लागू नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे बैंकिंग संचालन में बाधा आ सकती है. बता दें कि अभी बैंकों में हर दूसरे और आखिरी शनिवार को छुट्टी रहती है लेकिन नई मांग है कि अब हर शनिवार अवकाश रहे.
मांग पूरी करना मुश्किल
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंक असोसिएशन (IBA) के साथ चर्चा जारी है, लेकिन इस वर्ष पांच-दिवसीय बैंकिंग नियम के लागू होने की संभावना कम है. भले ही डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल बढ़ रहा हो लेकिन अभी भी शनिवार के दिन कई ग्राहक अपनी बैंकिंग जरूरतों के लिए बैंक में जाते हैं.
बैंकिंग सेक्टर वर्तमान में चुनौतियों का सामना कर रहा है, क्योंकि बैंकों में लोग कम डिपॉजिट कर रहे हैं जिससे बैंकों को समस्या हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग बिजनेस को बढ़ावा देना है तो बैंकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण हो गई है केवल डिजिटल बैंकिंग से काम नहीं चलेगा.
यह भी पढ़ें: नई से पुरानी और पुरानी से नई टैक्स रिजीम में जाने के क्या हैं नियम, सबके लिए हैं अलग-अलग शर्तें
एक साल पहले से उठी है मांग
मार्च 2024 में, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) ने हफ्ते में पांच दिन काम करने की मांग उठाई थी, जिसमें सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था. IBA ने इस प्रस्ताव को सरकार को भेजा था, जो अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है.
IBA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे सरकार और कर्मचारी संघों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.