Flipkart ने बंद किया ANS Commerce, 3 साल पहले किया था अधिग्रहण; 600 लोग करते थे काम

फ्लिपकार्ट ने 2022 में 300 करोड़ रुपये में एक कंपनी का अधिग्रहण किया था, जिसे अब बंद करने का फैसला किया गया है. तीन साल पहले, 2022 में, इसमें 600 कर्मचारी कार्यरत थे. गुरुग्राम स्थित ANS Commerce की स्थापना 2017 में हुई थी, जिसे 2022 में फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहित किया था. यह कंपनी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाले व्यवसायों को सुविधाएं प्रदान करती थी.

फ्लिपकार्ट Image Credit: GettyImages

Flipkart ANS Commerce closed: फ्लिपकार्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी एक यूनिट बंद करने का फैसला लिया है. वॉलमार्ट समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी गुरुग्राम स्थित यूनिट ANS Commerce को बंद कर दिया है. फ्लिपकार्ट ने 2022 में इसे 300 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था और अब तीन साल बाद इसका संचालन बंद कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने कहा, “सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, ANS Commerce, जिसे 2022 में फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहित किया था, इसने अपना परिचालन बंद करने का फैसला किया है.”

कंपनी ने यह भी कहा कि संचालन बंद करने की प्रक्रिया के दौरान वह सभी हितधारकों (जैसे कर्मचारियों और ग्राहकों) के लिए एक सुचारु बदलाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

600 कर्मचारी करते थे काम

ANS Commerce की स्थापना 2017 में हुई थी. यह कंपनी उन व्यवसायों को सपोर्ट प्रदान करती थी जो अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना चाहते थे. इस सपोर्ट में मार्केटिंग टूल्स, वेयरहाउसिंग और अन्य सुविधाएं शामिल थीं. हालांकि, अब ANS Commerce के संचालन बंद हो रहे हैं. इसके कारण कितने कर्मचारियों पर प्रभाव पड़ेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन 2022 के वित्तीय वर्ष के अंत तक ANS Commerce में 600 कर्मचारी कार्यरत थे.

यह भी पढ़ें: एक दशक से मार्च रहा है निवेशकों के लिए मुनाफेवाला, क्या इस साल भी इनवेस्टर्स के जख्म पर लगेगा मरहम?

फ्लिपकार्ट ने फरवरी में खरीदा BharatX

फरवरी में, Flipkart समर्थित UPI प्लेटफॉर्म super.money ने BharatX नामक एक चेकआउट फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया. यह डील पूरी तरह नकद में हुई. BharatX एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो क्रेडिट प्रोडक्ट्स, जैसे Buy Now, Pay Later (BNPL) और Pay in X (EMI सॉल्यूशन), प्रदान करता है.

यह ग्राहकों को खरीदारी के दौरान ईएमआई या बाद में भुगतान करने का विकल्प देता है. वहीं, super.money एक 6 महीने पुरानी कंपनी है, जो UPI आधारित सेवाएं प्रदान करती है. BharatX के अधिग्रहण के साथ super.money अब चेकआउट फाइनेंसिंग के सेगमेंट में भी प्रवेश कर रही है.