Flipkart Vs Amazon: ई-कॉमर्स की दुनिया में कौन है असली बादशाह
भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में दो दिग्गजों के बीच घमासान मचा है. Flipkart और Amazon, दोनों कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नई रणनीतियों पर काम कर रही हैं. आंकड़ों की ये दिलचस्प लड़ाई जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
भारत में ई-कॉमर्स बाजार में तमाम कंपनियों में कंपटीशन चरम पर है. लेकिन इस दौड़ में जो सबसे आगे है वो Flipkart और Amazon हैं. दोनों कंपनियां भारतीय उपभोक्ताओं के दिल और बाजार पर कब्जा करने की होड़ में हैं. इस प्रतिस्पर्धा के आंकड़े न केवल रोमांचक हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि कौन-सी कंपनी फिलहाल मार्केट की किंग है.
बाजार हिस्सेदारी में फ्लिपकार्ट का दबदबा
StockGro के वेबसाइट के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित फ्लिपकार्ट ने 48 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में बढ़त बना रखी है. इसके विपरीत, Amazon की बाजार हिस्सेदारी केवल 31 फीसदी है. फ्लिपकार्ट के पास 40 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जबकि Amazon के पास यूजर्स की संख्या 32 करोड़ के लगभग है.
अब अगर हम कंपनियों के इस साल के प्रदर्शन कि बात करें तो अमेजन इस मामले में आगे है. वित्तीय वर्ष 2024 में फ्लिपकार्ट ने 17,907 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि Amazon Seller Services ने 25,406 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ. Flipkart की कुल वैल्यूएशन 3500-4000 करोड़ रुपये के करीब है, वहीं Amazon की ग्लोबल मार्केट कैप 2,39,000 करोड़ रुपये है.
प्रोडक्शन लिस्ट और सेवाएं
फ्लिपकार्ट पर 15 करोड़ से ज्यादा के अलग-अलग प्रोडक्ट्स खरीदे जा सकते हैं जबकि अमेजन इस मामले में आगे है 60 करोड़ के आंकड़े के साथ आगे है. फ्लिपकार्ट जहां अपनी कमाई ज्यादातर लॉजिस्टिक्स, सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन से करता है वहीं अमेजन अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन और लॉजिस्टिक्स पर ज्यादा फोकस करता है.
यह भी पढ़ें: 2025 में इन कंपनियों के शेयर हैं मास्टरकार्ड, ब्रोकरेज हाउस ने दी ‘BUY’ रेटिंग, जानें Target Price
कर्मचारियों और कमीशन मॉडल में अंतर
Flipkart के पास 22,000 कर्मचारी हैं जबकि Amazon ने 15 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है. दोनों कंपनियां अपनी बिक्री पर कमीशन चार्ज करती हैं, लेकिन यह 5 फीसदी से 45 फीसदी के बीच प्रोडक्ट कैटेगरी पर निर्भर करता है.