Zomato को मिला 803.4 करोड़ रुपये का GST नोटिस, ये है माजरा

जोमैटो को महाराष्ट्र के ठाणे कमिश्नरेट के CGST और सेंट्रल एक्साइज से एक नोटिस मिला है. इस नोटिस में 803.4 करोड़ रुपये की मांग की गई है. यह मांग डिलीवरी चार्ज पर GST का कथित रूप से भुगतान न करने से संबंधित है.

जोमैटो Image Credit: Getty Images

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने 12 दिसंबर को बताया कि उसे महाराष्ट्र के ठाणे कमिश्नरेट के CGST और सेंट्रल एक्साइज से एक ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में 29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 के बीच के लिए 401.7 करोड़ रुपये के GST की मांग की गई है. इसमें पेनाल्टी और इंटरेस्ट की भी मांग की गई है. पेनाल्टी और इंटरेस्ट जोड़ने के बाद यह राशि 803.4 करोड़ रुपये हो जाती है.

कंपनी ने क्या दी जानकारी

जोमैटो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि कंपनी को 12 दिसंबर 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसकी तारीख 12 नवंबर 2024 है. यह आदेश 29 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2022 के लिए CGST और ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ सेंट्रल एक्साइज ठाणे कमिश्नरेट, महाराष्ट्र द्वारा जारी किया गया है. इसमें ब्याज सहित 401,70,14,706 रुपये के GST की मांग और 401,70,14,706 रुपये के पेनाल्टी की पुष्टि की गई है.

यह मांग डिलीवरी चार्ज पर GST का कथित रूप से भुगतान न करने से संबंधित है.” आदेश में कहा गया है “डिलीवरी चार्ज पर ब्याज और पेनाल्टी सहित GST का भुगतान न करने के संबंध में डिमांड ऑर्डर प्राप्त हुआ है.” इस ऑर्डर बावजूद, जोमैटो अपने मामले को लेकर आश्वस्त है और इस निर्णय को चुनौती देने का इरादा रखता है. एक बयान में जोमैटो ने कहा, “हमें विश्वास है कि हमारे पास मेरिट के आधार पर एक मजबूत केस है. हम अप्रोप्रिएट अथॉरिटी के सामने इस ऑर्डर के खिलाफ अपील दायर करेंगे.”

पहले भी मिल चुका है नोटिस

इससे पहले भी जोमैटो को GST से संबंधित नोटिस मिल चुका है. पश्चिम बंगाल के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ रेवेन्यू ने कंपनी को 17.7 करोड़ रुपये का GST डिमांड ऑर्डर भेजा था, जिसमें ब्याज और पेनाल्टी शामिल थे. गौरतलब है कि जोमैटो ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,799 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू और 176 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.