देश के फॉरेक्स रिजर्व में 5.69 बिलियन डॉलर की आई गिरावट, लगातार पांचवे सप्ताह गिरा रिजर्व
फॉरेक्स रिजर्व में लगातार 5वें सप्ताह गिरावट देखी गई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत का फॉरेन रिजर्व 5.69 बिलियन डॉलर घटकर 634.58 बिलियन डॉलर रह गया है. हालांकि गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी आई है.
Forex Reserve Report: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार, 10 जनवरी को Forex Reserve का लेटेस्ट डाटा रिलीज कर दिया है. जारी किए गए डाटा के मुताबिक, फॉरेक्स रिजर्व में लगातार 5वें सप्ताह गिरावट आई है. भारत का फॉरेक्स रिजर्व 5.69 बिलियन डॉलर घटकर 634.58 बिलियन डॉलर रह गया है. 3 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में भारत के फॉरेक्स में 4.112 बिलियन डॉलर की गिरावट आई थी जिसके बाद वह 640.279 बिलियन रह गया था.
गोल्ड रिजर्व में आई बढ़ोतरी
पिछले कुछ समय से रिजर्व में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि दूसरी ओर गोल्ड रिजर्व में तेजी आई है. रिजर्व बैंक ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह के दौरान गोल्ड रिजर्व 824 मिलियन डॉलर बढ़कर 67.09 बिलियन डॉलर हो गया. 27 दिसंबर को जारी रिपोर्ट में भी गोल्ड रिजर्व में वृद्धि आई थी.
करेंसी रिजर्व में गिरावट बरकरार
वहीं दूसरी ओर आंकड़ों के अनुसार, 3 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान फॉरेन करेंसी रिजर्व 6.441 बिलियन डॉलर घटकर 545.48 बिलियन डॉलर रह गई है. इस रिजर्व में नॉन-यूएस यूनिट्स जिसमें यूरो, पाउंड और येन शामिल हैं के एप्रिसिएशन और डिप्रेशिएशन को भी रखा गया है.
एपेक्स बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) 58 मिलियन डॉलर घटकर 17.815 बिलियन डॉलर रह गए हैं. इससे इतर IMF के साथ भारत का रिजर्व पोजीशन में भी गिरावट आई है. यह आंकड़ा 18 मिलियन डॉलर घटकर 4.199 बिलियन डॉलर रह गया है.
गिरावट भरा 5वां सप्ताह
पिछले साल के सितंबर के अंत में फॉरेन करेंसी रिजर्व बढ़कर 704.885 बिलियन डॉलर के ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंचा था. इसके बाद 4 अक्टूबर से 22 नवंबर तक इसमें लगातार 8 सप्ताह की गिरावट का दौर रहा है. 29 नवंबर के बाद से यह लगातार पांचवा सप्ताह है जब फॉरेक्स रिजर्व घटा है.