Forex reserves: लगातार गिरावट जारी, घटकर 652.87 अरब डॉलर पहुंचा
विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. 27 सितंबर को 705 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद से इसमें लगातार 8 सप्ताह की गिरावट हुई. इसके बाद 29 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में हल्का सुधार हुआ. लेकिन, अब फिर दो सप्ताह से लगातार गिरावट आ रही है.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था और डॉलर में आ रही मजबूती की वजह से भारतीय रुपये और विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आ रही है. रिजर्व बैंक की तरफ से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 13 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.98 अरब डॉलर की कमी आई है.
27 सितंबर को 705 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 8 सप्ताह गिरावट हुई. इसके बाद 29 नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में हल्का सुधार हुआ. लेकिन, अब फिर दो सप्ताह से लगातार गिरावट आ रही है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 13 दिसंबर को खत्म सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 652.87 अरब डॉलर रहा.
सितंबर में पहली बार 700 अरब डॉलर का आंकडा पार करने के बाद से भारत का फॉरेक्स रिजर्व लगातार घट रहा है. हालांकि, इसके बाद भी भारत दुनिया में चौथा सबसे बड़ा फॉरेक्स रिजर्व रखने वाला देश बना हुआ है. इस मामले में फिलहाल भारत से आगे केवल चीन, जापान और स्विट्जरलैंड हैं.
पिछले 4-5 वर्ष में के विदेशी मुद्रा भंडार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. कम निर्यात, ज्यादा आयात और छोटे विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से भारत को एशिया की पांच सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया जाता था. अब भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बन गया है.
FCA में 3 अरब डॉलर की गिरावट
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आधिकारिक वीकली अपडेट के मुताबिक ओवरऑल पूरे रिजर्व में 1.98 अरब डॉलर की कमी आई है. वहीं, फॉरेक्स रिजर्व के सबसे अहम हिस्से फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में 3 अरब डॉलर की कमी आई है. यह अब घटकर 562.576 अरब डॉलर रह गया है.
गोल्ड रिजर्व बढ़ा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 13 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व के एक हिस्से के तौर पर रखे जाने वाले गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है. 6 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह की तुलना में इसमें 1.12 अबर डॉलर का इजाफा हुआ है. यह अब 68 अरब डॉलर का हो गया है.
SDR और आईएमएफ रिजर्व घटा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास मौजूदा भारत के रिजर्व में बीते सप्ताह में 2.7 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह अब घटकर 4.24 अरब डॉलर का हो गया है. इसी तरह एसडीआर में 3.5 करोड़ डॉलर की कमी आई है. यह अब घटकर 17.99 अरब डॉलर रह गया है.