मुंबई का बांद्रा-जुहू नहीं, कोलकाता का अलीपुर भी है अमीरों का गढ़; IPL से सीमेंट तक, सभी मालिकों का ठिकाना
अकसर हम पोश इलाकों के नाम पर मुंबई के मालाबार हिल, बांद्रा वेस्ट और जुहू जैसी जगहों के बारे में सोचते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कोलकाता का एक इलाका भी है जहां देश के तमाम अमीर इंसान रहते हैं. आइए विस्तार से बताते हैं.

Kolkata Alipore Billionaire Family: हम अकसर मुंबई के मालाबार हिल, बांद्रा वेस्ट, जुहू और पाली हिल का नाम सुनते रहते हैं. इन जगहों पर देश के रईस लोगों का घर है. इनमें बड़े बिजनेस मैन से लेकर बॉलिवुड के चमकते सितारों तक, काफी लोगों का ठिकाना है. लेकिन अगर आपको लगता है कि ऐसे पॉस इलाके मुंबई में ही हैं तो बरखुरदार आप भ्रम में हैं. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का अलीपुर आपके इस भ्रम को तोड़ने के लिए काफी है.
बंगाल के दक्षिणी भाग में स्थित कोलकाता का अलीपुर यूंहि कोई एरिया नहीं है, बल्कि यह जगह एक स्टेटस सिंबल है. पेड़ों से लदे बुलवार्ड, ब्रिटिश काल के भव्य बंगले, प्राइवेट सिक्योरिटी और संपत्तियों को देखकर और उनका रेट को सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा. यह पूर्वी भारत का अन-ऑफिशियल अरबपतियों से भरा हुआ इलाका है. आइए जानते हैं आखिर इन जगहों पर रहता कौन है.
Sanjiv Goenka

भारत के शीर्ष उद्योगपतियों में से एक संजीव गोयनका कोलकाता के गलियारों में किसी भी सेलेब से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. फोर्ब्स की 2024 सूची के मुताबिक, गोयनका के पास 4.9 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. इसके साथ वह RP-Sanjiv Goenka Group के चेयरमैन भी हैं. उनके बड़े से एम्पायर में सैकड़ों साल पुरानी पावर यूटिलिटी कंपनी CESC Limited शामिल है. इसके अलावा स्नैक्स ब्रांड Too Yumm और Spencer’s Retail के भी वह मालिक हैं. स्पोर्ट्स की बात करें तो IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स और फुटबॉल क्लब में मोहन बागान सुपर जायंट्स उनकी टीम हैं.
HM Bangur

भारत की बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक श्री सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर हरी मोहन बंगर अलीपुर की गलियों में ही रहते हैं. 8.3 बिलियन डॉलर की पारिवारिक संपत्ति के साथ वह कोलकाता के सबसे अमीर बिजनेसमैन परिवार में से एक है. 2002 में जब श्री सीमेंट संकट के कगार पर थी तब बांगुर ने विलय से इनकार कर दिया था और कंपनी को बड़े बदलाव की ओर ले गए थे. आज श्री सीमेंट भारत के सबसे ज्यादा मुनाफे वाले सीमेंट प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है.
Burdwan Royal Family

कोलकाता के अलीपुर में असल में राजपरिवार रहता है. बर्दवान राज एक जमींदारी राजवंश का गढ़ था जो कभी 8,000 वर्ग मील पर शासन करता था. उसने आजादी के बाद अलीपुर को अपना घर बना लिया. इस इलाके में उनका शीतकालीन महल जिसका नाम बिजय मंजिल है, वह अभी भी खड़ा है. एक विशाल विक्टोरियन समय की हवेली जिसका इस्तेमाल आज खास शादी और पार्टियों के लिए किया जाता है. परिवार की विरासत 1657 से चली आ रही है. एक बार उन्हें अंग्रेजों की ओर से 13 तोपों की सलामी भी दी गई थी. हालांकि 1955 में जमींदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया था लेकिन परिवार ने अपनी पर्याप्त संपत्ति बरकरार रखी जो बर्दवान एस्टेट से अलीपुर चली गई.
क्यों खास है कोलकाता का अलीपुर इलाका?
इन अमीर लोगों का ठिकाना होने के अलावा अलीपुर में कई दूसरी प्रीमियम चीजें हैं जो इसे खास बनाता है. यहां पर कई घर औपनिवेशिक काल के हैं लेकिन उन्हें आधुनिक सिक्योरिटी और आलीशान इंटीरियर साज-सज्जा से बनाया गया है. इससे इतर, अलीपुर में साउथ प्वाइंट हाई स्कूल और बिरला हाई स्कूल जैसे स्कूल भी बने हुए हैं. क्वालिटी शिक्षा चाहने वाले परिवारों के लिए एकदम सही स्थान है. वहीं यह पार्क स्ट्रीट और बल्लीगंज से कुछ ही मिनटों की दूरी पर है लेकिन फिर भी अलीपुर शांत, हरा-भरा वातावरण बनाए रखता है.
Latest Stories

Nike, Adidas पर सबसे बड़ा संकट, ट्रंप टैरिफ से हिला जूते का पावरहाउस, इस छुटकू देश के पीछे पड़ा USA

Gold Rate Today: सोना-चांदी फिर हुआ महंगा, MCX पर गोल्ड पहुंचा 87000 के पार

अब क्या करेंगी मालविका हेगड़े? CCD ने कर दिया 425 करोड़ का डिफॉल्ट, क्या बचा पाएंगी पति की धरोहर
