दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान; लोगों ने भर भर कर है रखा

सोना सिर्फ दौलत नहीं, बल्कि ताकत और रुतबे की निशानी भी है. यही कारण है कि सोना एक अच्छा निवेश ऑप्शन बन गया है. शेयर और बॉन्ड के मुकाबले भले ही पीछे हो, लेकिन आज भी आम लोग से लेकर अरबपति और सरकारें तक, सबके पास सोना जरूर होता है. ऐसे में आइए जानते है कि सबसे ज्यादा सोना किसके पास है?

world’s biggest hoarders of gold? शादी हो या फिर कोई और ओकेजन. किसी चीज को डेकोरेट करने से लेकर खुद सजने सवरने तक. सोने को लेकर लोगों का अलग ही लगाव है. सोना सिर्फ दौलत नहीं, बल्कि ताकत और रुतबे की निशानी भी है. यही कारण है कि सोना एक अच्छा निवेश ऑप्शन बन गया है. शेयर और बॉन्ड के मुकाबले भले ही पीछे हो, लेकिन आज भी आम लोग से लेकर अरबपति और सरकारें तक, सबके पास सोना जरूर होता है. ऐसे में आइए जानते है कि सबसे ज्यादा सोना किसके पास है?

इतना टन सोना निकाला जा चुका है

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, अब तक दुनिया में लगभग 2,16,265 टन सोना निकाला जा चुका है. अमेरिका के पास करीब 8,134 टन सबसे ज्यादा सरकारी सोना है. इसके बाद जर्मनी, फिर चीन और भारत आते हैं. लेकिन यह तो सरकारों की बात हुई. अनुमानों के अनुसार, भारतीय परिवारों के पास करीब 24,000 टन सोना है. यह दुनिया के सभी सेंट्रल बैंकों की कुल मिलाकर होल्डिंग्स के बराबर है. चीन के परिवारों के पास लगभग 20,000 टन सोना है.

इन लोगों के पास सबसे ज्यादा सोना है

रिच डैड पुअर डैड के लेखक फिजिकल गोल्ड में निवेश करने की सलाह देते हैं. सऊदी अरब का शाही परिवार भी भारी मात्रा में सोने का मालिक है. उनके पास तेल से कमाई गई 1.4 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है. इसमें बड़ी हिस्सेदारी सोने की भी है. सोना आज भी सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक समझदारी इसी में है कि अपने पोर्टफोलियो का लगभग 10 फीसदी ही सोने में निवेश करें.