गुरुग्राम की सबसे अमीर गली, जो Zomato, Mamaearth के फाउंडरों का है ठिकाना

गुरुग्राम अब सिर्फ एक साधारण शहर नहीं रहा, बल्कि यह अब बड़े-बड़े बिजनेस मैन और अमीरों का ठिकाना बन चुका है. कुछ साल पहले तक यहां की सड़कों पर धूल दिखाई देते थे, लेकिन अब यहां ऊंची-ऊंची इमारतें, चौड़ी सड़कें और बड़े-बड़े मॉल नजर आते हैं.

अमीरों की गलियां Image Credit: @Money9live

Gurgaon Billionaire Lane: जिस तेजी से देश, लोग और सरकार बदली है, उसी तेजी से शहर भी बदलता है. कुछ साल पहले तक गुरुग्राम का नाम सुनकर लोगों को धूल, गाय-भैंस के झुंड की तस्वीर दिमाग में आती थी, लेकिन आज वह तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है. आज गुरुग्राम का नाम सुनते हैं तो दिमाग में ऊंची मंजिलें, बड़े मॉल, साफ-सुथरे रोड याद आते हैं. अगर हम इस तस्वीर को थोड़ा और जूम करें तो पाएंगे कि गुरुग्राम में कुछ गलियां ऐसी भी हैं जहां पर अमीरों का ठिकाना है. आज हम आपको ऐसे कुछ लोग बताएंगे जिनका नाम बिजनेस के क्षेत्र में तो बड़ा है ही साथ ही वह इन इलाकों में भी अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं.

निर्मल कुमार मिंडा- सेक्टर 44

निर्मल कुमार मिंडा यूएनओ मिंडा के चेयरमैन और एमडी हैं. उनका ऑटोमोटिव पार्ट्स का काम पूरे देश में वाहनों को शक्ति देता है. 1950 के दशक में मामूली शुरुआत करने वाली कंपनी आज वैश्विक स्तर पर कार की बड़ी कंपनियों को सप्लाई करती है. वह एशिया, यूरोप और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करती है. उनकी संपत्ति 40,800 करोड़ रुपये का है.

दीपिंदर गोयल- DLF साइबर सिटी

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने क्विक फूड डिलीवरी सेगमेंट को काफी ऊपर लाया है. ऐप बेस्ड यह कंपनी लोगों को घर बैठे खाना सहित कई डेली इस्तेमाल वाले सामानों की डिलीवरी कराती है. दीपिंदर गोयल की कुल संपत्ति 9,300 करोड़ रुपये की है.

वरुण और गजल अलघ- गोल्फ कोर्स रोड

होनासा कंज्यूमर लिमिटेड जिसे हम मामाअर्थ के नाम से जानते हैं की सह-संस्थापक का नाम का घर भी गोल्फ कोर्स रोड पर है. बेबी लोशन से लेकर बोर्डरूम की लड़ाइयों तक, इन दोनों ने हर जगह तूफान ला दी है. कंपनी दावा करती है कि वह बिना किसी जहरीले पदार्थ यानी जिससे दिक्कत होती हो, को अपने प्रोडक्ट में इस्तेमाल नहीं करते हैं. इनकी कुल संपत्ति 5,900 करोड़ रुपये की है.

ज्योति भाटिया- सेक्टर 44

इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो एयरलाइंस) में ज्योति भाटिया का काफी बड़ा हिस्सा है. वह सेक्टर 44 में रहते हैं. हालांकि उनके भाई राहुल भाटिया का नाम अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. इनकी कुल संपत्ति 4,500 करोड़ रुपये की है. इनके अलावा और भी कई लोग हैं जिनका डंका देश में बजता है और उनका ठिकाना गुरुग्राम की पुरानी-नई गलियों में है. इसमें गवार कंस्ट्रक्शन के रविंदर कुमार जिनकी संपत्ति 4,300 करोड़ रुपये, टीबीओ टेक के गौरव भटनागर जिनकी संपत्ति 3,800 करोड़ रुपये, वी-मार्ट रिटेल के ललित अग्रवाल एवं परिवार जिनकी कुल संपत्ति 3,300 करोड़ रुपये है, शामिल हैं.