पतंजलि के लाल मिर्च पाउडर पर FSSAI का एक्‍शन, पूरा बैच वापस लेने का दिया आदेश

FSSAI ने पतंजलि के लाल मिर्च पाउडर के एक पूरे बैच को बाजार से वापस मंगाने का आदेश दिया है. FSSAI ने बताया है कि यह खाद्य सुरक्षा और मानक (प्रदूषक, टॉक्सिन और अवशेष) नियम, 2011 का उल्लंघन करता है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी.

पतंजली फूड्स

फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी FSSAI ने पतंजलि फूड्स कंपनी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. इसके तहत FSSAI ने पतंजलि के लाल मिर्च पाउडर के एक बैच को बाजार से वापस मंगाने का आदेश दिया है. FSSAI ने यह कदम यह खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण उठाया है.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 23 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस मामले की जानकारी दी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि FSSAI ने पतंजलि फूड्स को FSSAI (Contaminants, Toxins and Residues) रेगुलेशन 2011 का पालन न करने के कारण बैच नंबर AJD2400012 में पैक किए गए लाल मिर्च पाउडर को वापस लेने का निर्देश दिया गया है.

कंपनी की कुल आय

Patanjali Foods के शेयर आज बीएसई पर करीब एक फीसदी से अधिक गिरकर 1835 रुपये पर बंद हुए. FMCG स्टॉक पर कंपनी ने एक साल में 18 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. साथ ही सितंबर तिमाही में पतंजलि फूड्स का नेट प्रॉफिट 21% बढ़कर 308.97 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 254.53 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की कुल इनकम इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8,198.52 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 7,845.79 करोड़ रुपये थी.

भारत की टॉप FMCG कंपनियों में से एक

1986 में स्थापित पतंजलि आयुर्वेद ग्रुप की यह कंपनी, जिसे पहले रुचि सोया के नाम से जाना जाता था, वर्तमान में भारत की प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक है. यह फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और फास्ट-मूविंग हेल्थ गुड्स जैसे व्यवसायों में कार्यरत है. कंपनी खाद्य तेल, एफएमसीजी उत्पाद और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करती है. यह पतंजलि, रुचि गोल्ड और न्यूट्रेला जैसे ब्रांड्स के तहत अपने प्रोडक्ट बेचती है.

इसे भी पढ़ें- Budget 2025: उद्योग जगत से लेकर MSMEs सेक्टर्स तक, जानें बजट से एक्सपर्ट्स को क्‍या हैं उम्मीदें