भगोड़े मेहुल चोकसी ने बेल्जियम को बनाया अपना नया ठिकाना, पत्नी के साथ रह रहा है, रिपोर्ट में बड़ा दावा
भगोड़े व्यापारी मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प शहर में रह रहा है. भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम से कहा है कि उसे भारत वापस भेजा जाए. मेहुल चोकसी पर भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है. पहले माना जा रहा था कि वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था.

Mehul Choksi in Belgium: भगोड़े व्यापारी मेहुल चोकसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प शहर में रह रहा है. कैरेबियन मीडिया एसोसिएट्स टाइम्स के मुताबिक उसने वहां रेजिडेंसी कार्ड हासिल कर लिया है. भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम से कहा है कि उसे भारत वापस भेजा जाए. हालांकि भारत सरकार ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है.
मेहुल चोकसी पर बैंक घोटाले का है आरोप
मेहुल चोकसी पर भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है. पहले माना जा रहा था कि वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था. अब वह बेल्जियम चला गया है. उसकी पत्नी प्रीति बेल्जियम की नागरिक हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चोकसी ने बेल्जियम की रेजीडेंसी पाने के लिए झूठे दस्तावेज और गलत जानकारी दी. उसने अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता छिपाई.
लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
मेहुल चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ लड़ रहा है. चोकसी मई 2021 में एंटीगुआ से गायब हो गया था. दिसंबर 2024 में मुंबई की एक विशेष अदालत ने चोकसी से जुड़ी 2,565.9 करोड़ रुपये की संपत्तियों को बेचने की इजाजत दे दी.
अदालत ने लिया ये फैसला
यह फैसला पंजाब नेशनल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की मांग पर लिया गया. ईडी ने भी इसका समर्थन किया है. अब इन संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें मुंबई के फ्लैट और अंधेरी के SEEPZ में दो फैक्ट्रियां शामिल है. इनकी कीमत 125 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये संपत्तियां चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के लिक्विडेटर को सौंपी जा रही हैं.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
Latest Stories

Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, ऑल टाइम हाई से 1,400 रुपये नीचे आया भाव, चांदी की चमक बरकरार

ग्राहकों को राहत, 24-25 मार्च की बैंक हड़ताल टली, जानें UFBU ने क्यों बदला फैसला, क्या सरकार से बन गई बात?

IPL में अपना जलवा बिखेर रहीं ये 6 महिलाएं, मिली है बड़ी जिम्मेदारी
