HomeBusinessGauri Khan To Malaika Arora These Top Bollywood Celebs Earn With Restaurant Business
बॉलीवुड की इन टॉप हसीनाओं का ये है नया साइड बिजनेस, ऐसे कर रहीं कमाई
कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनकी पत्नी इंडस्ट्री के अलावा कई दूसरे साइड बिजनेस से भी कमाई करती हैं तो क्या हैं ये बिजनेस और कैसे कर रही कमाई, यहां देखें डिटेल.
बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर राज करने वाली हसीनाएं महज ग्लैमर इंडस्ट्री से ही कमाई नहीं करतीं, बल्कि उनके कई साइड बिजनेस भी हैं. इन्हीं में से उनका एक फेवरेट है रेस्टोरेंट बिजनेस. हाल ही में कई हसीनाओं ने अपने रेस्टोरेंट खोले हैं.
1 / 5
कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के अलावा किंग खान यानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी भी पीछे नहीं हैं. गौरी खान ने फरवरी 2024 में मुंबई के खार पश्चिम में टोरी के जरिए हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका ये रेस्टोरेंट सुशी, पकौड़ी, रेमन, सिग्नेचर कॉकटेल के लिए मशहूर है, इससे वह करोड़ों में कमाती हैं.
2 / 5
मलाइका अरोड़ा, उनके बेटे अरहान खान और रेस्तराँ मालिक धवल उदेशी ने मुंबई के पाली विलेज में एक आकर्षक कैफ़े स्कारलेट हाउस लॉन्च किया. इस कैफ़े में मलाइका की फेवरेट बेक्ड मछली खास है.
3 / 5
सनी लियोन ने नोएडा में जनवरी 2024 में चिक लोका लॉन्च किया था. उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक साहिल बावेजा के साथ हाथ मिलाया था. यहां का कोकोनट मार्गरीटा, ब्लैक चीज़ मोमोज, स्प्रिंग रोल और भट्टी का पनीर खास है.
4 / 5
रकुल प्रीत सिंह ने अप्रैल 2024 में हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे में आउटलेट के साथ अपना रेस्टोरेंट खोला है. पारंपरिक केले के पत्ते में दिया जाने वाला रागी डोसा और जुन्नू जैसे व्यंजन यहां के खास हैं.