रईसी में अंबानी को पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे खरबपति बनेंगे गौतम अडानी! मस्‍क से इतनी कम रह जाएगी दौलत

इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ सालाना 123 फीसदी की औसत रफ्तार से बढ़ रही है. अगर उनकी दौलत इसी हिसाब से बढ़ती रही तो वह साल 2028 तक ट्रिलिनेयर यानी खरबपति बन जाएंगे.

रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी की गिनती देश के सबसे अमीर शख्‍स के तौर पर होती है. अभी उनके पास करीब111 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, लेकिन जल्‍द ही उनसे ये खिताब छिनने वाला है. दरअसल देश के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स गौतम अडानी आने वाले तीन वर्षों में यानी 2028 तक दुनिया के दूसरे खरबपति यानी ट्रिलियनेयर बनने वाले हैं. रईसी के मामले में वह आने वाले दिनों में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ देंगे. इतना ही नहीं उनकी संपत्ति में सालाना करीब 123% की तेजी आने की उम्‍मीद है, ये बात इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी की एक रिपोर्ट में सामने आई है.
1 / 4
रिपोर्ट के मुताबिक अडानी की नेटवर्थ सालाना 123 फीसदी की औसत रफ्तार से बढ़ रही है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 15.3 अरब डॉलर का उछाल आया है. अगर उनकी दौलत इसी हिसाब से बढ़ती रही तो वह साल 2028 तक ट्रिलिनेयर यानी खरबपति बन जाएंगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आने वाले तीन वर्षों में अडानी की नेटवर्थ 8,39,67,92,09,00,000 रुपए तक पहुंच सकती है. इसी के साथ वह दुनिया के दूसरे खरबपति बन जाएंगे, जबकि पहले नंबर पर एलन मस्‍क होंगे.
2 / 4
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स को लीड करने वाले दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन मस्क 2028 तक दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर यानी खरबपति बनने की राह पर हैं. इन्फॉर्मा कनेक्ट की “2024 ट्रिलियन डॉलर क्लब” शीर्षक वाली रिपोर्ट के मुताबिकि मस्क की नेटवर्थ सालाना 110 फीसदी की औसत रफ्तार से बढ़ रही है. ऐसे में अगले तीन वर्षों में उनकी नेटवर्थ चार गुना से ज्यादा बढ़ जाएगी. इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 7.73 अरब डॉलर की तेजी देखने को मिली है.
3 / 4
आने वाले वर्षों में कई दूसरे अरबपति भी नेटवर्थ को बढ़ाकर ट्रिलियनेयर यानी खरबपतियों की लिस्‍ट में शामिल हो सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम एलन मस्‍क का होगा. वहीं दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अपनी जगह बना सकते हैं. इसके अलावा एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग और इंडोनेशियाई बिजनेस टाइकून प्रजोगो पंगेस्टू भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. all pics credit : PTI & gettyimages
4 / 4