कौन हैं गायत्री यादव, जिन्हें रिलायंस ने दी बड़ी जिम्मेदारी? आकाश अंबानी के साथ करेंगी काम

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गायत्री वासुदेवा यादव को CMO और EVP - Strategic Initiatives नियुक्त किया. वह अंबानी परिवार और लीडरशिप टीम के साथ मिलकर ब्रांड स्ट्रेंथ, इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिक अप्रोच को बढ़ाएंगी. IIM कोलकाता ग्रेजुएट गायत्री Procter & Gamble, General Mills, Star India और Peak XV Partners में लीडरशिप भूमिका निभा चुकी हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गायत्री वासुदेवा यादव को CMO और EVP - Strategic Initiatives नियुक्त किया. Image Credit: social media

Gayatri Vasudeva Yadav: रिलायंस इंडस्ट्रीज में मंगलवार को गायत्री बासुदेवा यादव को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) और कार्यकारी उपाध्यक्ष (EVP) स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स के रूप में नियुक्त किया है. उनका मुख्य लक्ष्य इनोवेशन बढ़ाना, ब्रांड की ताकत को मजबूत करना और कस्टमर सेंट्रिसिटी को बढ़ावा देना होगा. यह घोषणा कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने किया. ईशा ने बताया कि गायत्री यादव रिलायंस के चेयरमैन, फाउंडेशन चेयरपर्सन, आकाश अंबानी और पूरी लीडरशिप टीम के साथ मिलकर काम करेंगी.

IIM कोलकाता से MBA किया

गायत्री यादव ने IIM कोलकाता से MBA किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत Procter & Gamble में ब्रांड मैनेजमेंट से की थी. बाद में, उन्होंने General Mills India में Pillsbury ब्रांड को भारत में लॉन्च किया और पैकेज्ड फूड सेक्टर को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई.

गायत्री का अनुभव

इसके बाद, वह Star India में शामिल हुईं और वहां President – Consumer Strategy & Innovation के रूप में कार्य किया. उन्होंने Star Sports और Hotstar के लॉन्च में अहम भूमिका निभाई और Nayi Soch कैंपेन के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया. 2020 में, गायत्री यादव Sequoia India (अब Peak XV Partners) में शामिल हुईं, जहां उन्होंने ब्रांड ट्रांजिशन और कंपनियों को मजबूत ब्रांड बनाने में मदद की.

ये भी पढ़ें- खत्म होगा बार-बार टोल देने का टेंशन, अब 3,000 रुपये में सालभर करें सफर

अनुभव कंपनी के काम आएगा

गायत्री यादव की नियुक्ति की घोषणा करते हुए ईशा अंबानी ने कहा, गायत्री एक अनुभवी मार्केटिंग लीडर हैं, जिन्होंने कंज्यूमर मार्केट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और ब्रांड-बिल्डिंग में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने Peak XV Partners, Star India, General Mills और Procter & Gamble जैसी बड़ी कंपनियों में लीडरशिप भूमिका निभाई है. हमें विश्वास है कि उनके अनुभव से रिलायंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

नई भूमिका में जिम्मेदारी

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस में अपनी नई भूमिका में, गायत्री यादव का फोकस मार्केटिंग इनोवेशन, ब्रांड वैल्यू बढ़ाने और रिलायंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने पर होगा. वह अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगी.