सोना और चांदी 2025 में भी देंगे बंपर रिटर्न, 100000 के लिए रहें तैयार, जानें कहां पहुंचेंगे रेट
जानकारों का कहना है कि ग्लोबल राजनीतिक कारणों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. खास कर इजरायल- सीरिया और रूस- यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते लोग सोने-चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा इन जंगों की वजह से दुनिया के कई सेंट्रल बैंकों ने भी सोना खरीदना शुरू कर दिया है.
साल 2025 में सोने और चांदी के रेट में बंपर उछाल की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके तहत सोना जहां 85 हजार का आंकड़ा पार कर सकता है, जबकि चांदी 1.10 लाख का आंकड़ा पार कर सकती है. यानी 2024 की तरह सोना और चांदी बड़ा रिटर्न देने वाले हैं. इसके पहले साल 2024 में सोने और चांदी ने अच्छा रिटर्न दिया था. सोने की कीमतों में 30 फीसदी और चांदी में 35 फीसदी की तेजी आई थी. और अब ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी सोने और चांदी को लेकर पॉजीटिव आउटलुक दिया है. तो आइए जानते हैं सोना और चांदी 2025 में कितना रिटर्न दे सकते हैं.
चांदी कितना देगी रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, इस साल की तरह 2025 में भी चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहेगी. आने वाले 12 महीनों के अंदर इसकी कीमतों में बंपर बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि साल 2025 तक घरेलू मार्केट में चांदी का रेट 1,11111 से 1,25,000 रुपये किलो के बीच पहुंच सकता है. यानी अगले साल भी बिजनेस की दृष्टि से चांदी कारोबारियों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. खास बात यह है कि चांदी का रेट अगले साल केवल घरेलू मार्केट में ही नहीं बढ़ेगा होगा, बल्कि कॉमेक्स पर भी यह अच्छा बिजनेस करेगा. खास बात यह है कि चांदी को न केवल निवेशक खरीद रहे हैं, बल्कि इसकी इंडस्ट्रियल डिमांड भी मजबूत बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Tata Motors दे सकता है 30 फीसदी का रिटर्न, इस ब्रोकरेज कंपनी ने जारी किया नया टारगेट प्राइस
सोना 2025 में कितना देगा रिटर्न
इसी तरह सोना भी सकारात्मक रुख बनाए हुए हैं. घरेलू मोर्च पर इसके संभावित कीमत को संशोधित कर के 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम कर दिया गया है. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले अगले 2 साल में सोना का रेट बढ़कर 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है. इसलिए एक्सपर्ट का मानना है कि सोने में भी निवेश करना बेहतर रहेगा. वहीं, कॉमेक्स गोल्ड की कीमत लक्षित 2,830 डॉलर से बढ़कर आने वाले महीनों में 3,000 डॉलर या इससे भी अधिक हो सकती है.
क्यों बढ़ेंगी कीमतें
जानकारों का कहना है कि ग्लोबल राजनीतिक कारणों के चलते सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. खास कर इजरायल- सीरिया और रूस- यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते लोग सोने-चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. इसके अलावा इन जंगों की वजह से दुनिया के कई सेंट्रल बैंकों ने भी सोना खरीदना शुरू कर दिया है. इसके चलते भी 2025 में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. साथ ही मौद्रिक नीति भी इसके लिए जिम्मेदार होगी. वहीं, चीन में आर्थिक प्रोत्साहन के चलते चांदी की खपत में वृद्धि होने की संभावना है. इसके चलते चांदी महंगी होंगी.
ये भी पढ़ें- कंपनी ने लिया एक फैसला और उछल गया Waaree Energies का स्टॉक, जानें कितनी आई तेजी